पाकिस्ता‍नी सुरक्षा बलों ने 30 आतंकियों को किया ढेर, राष्ट्रपति और पीएम शहबाज ने बताई महत्वपूर्ण उपलब्धि

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Anti-Terrorists Operation: इन दिनों पाकिस्तान अपने ही पाले हुए आतंकियों से परेशान है, जिससे निपटने के लिए वो अभियान भी चला रहा है. ऐसे में ही पाकिस्‍तानी सेना द्वारा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को तीन अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों में 30 आतंकवादी मारे गए.

पाकिस्तान सेना के मुताबिक, ये अभियान लक्की मरवत, करक और खैबर जिलों में सेना की ओर से चलाए गए, जिसमें सबसे बड़ी मुठभेड़ लक्की मरवत जिले में हुई, जहां 18 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान छह आतंकवादी घायल भी हुए. इसके अलावा सेना ने करक जिले में एक अन्य अभियान के दौरान 8 आतंकवादियों को मार गिराया.

खैबर जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान

इसके अलावा, पाकिस्‍तानी सेना द्वारा तीसरा अभियान खैबर जिले में चलाया गया, जहां भी आतंकवादी सेना के निशाने पर आए. हालांकि इस जिले में चलाए गए अभियान के बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये अभियान भी सफल रहा है.

आतंकवादियों को मार गिराने पर प्रशंसा

ऐसे में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के सुरक्षा बलों की 30 आतंकवादियों को मार गिराने के लिए प्रशंसा की है. दोनों नेताओं ने इसे सेना की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अभियान पाकिस्तान की सुरक्षा और स्थिरता को मजबूत करेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि सुरक्षा बलों का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकवाद का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता.

TTP के खिलाफ बढ़े अभियान

बता दें कि बीते कुछ महीनों में पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ अपने खुफिया-आधारित अभियानों को तेज कर दिया है. हालांकि इससे पहले की 17 जनवरी को भी खैबर जिले के तिराह इलाके में एक खुफिया अभियान में पांच आतंकवादी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें:-राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशिया के प्रतिनिधिमंडल ने गाया बॉलीवुड सॉन्ग ‘कुछ-कुछ होता है’,देखें VIDEO

Latest News

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, नौकायन में दस नाविकों ने मारी बाजी

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत सोमवार को विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इस दौरान सनबीम स्कूल में शूटिंग...

More Articles Like This

Exit mobile version