Pakistan army: बीते कुछ समय से पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहा है. ऐसे में एक ताजा मामले में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दो अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों पर हेलीकॉप्टर से हमला किया गया है, जिसमें करीब 17 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया है.
सेना ने दो अलग-अलग इलाके में अभियान को दिया अंजाम
सूत्रों के मुताबिक, सेना ने गुप्त सूचना के आधार पर बन्नू और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में इन अभियानों को अंजाम दिया. इस दौरान बन्नू जिले के बाका खेल इलाके में सुरक्षा बलों ने हाफिज गुलबहादुर समूह से जुड़े आतंकवादियों के ठिकाने पर हेलीकॉप्टर से हमला किया, जिसमें 12 आतंकी मारे गए, वहीं दूसरा अभियान उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली के हासो खेल इलाके में चलाया गया, जहां पांच आतंकवादियों को ढेर किया गया.
भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए है. इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें भी जारी कीं है. फिलहाल इस इलाके में अभी अभियान जारी है. इस दौरान वहां सुरक्षा बलों की सहायता के लिए अतिरिक्त जवानों को रवाना किया गया है.
इसे भी पढें:-Gold Reserve: चीन के हाथ लगा दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार, कीमत जान हो जाएंगे हैरान