Pakistan Army Chief : जनरल बाजवा ने पाकिस्तान सरकार को दी थी धमकी, रक्षामंत्री ने किया बड़ा खुलासा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Army Chief : पाकिस्तान में सरकार भले ही किसी की भी हो, मगर चलती हमेशा सेना की ही है. इस बात का खुलासा खुद पाकिस्तान के एक नेता ने ही की है. दरअसल पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख रहे रिटायर जनरल कमर जावेद बाजवा ने सेना प्रमुख रहने के दौरान नवंबर 2022 में धमकी दी थी. उन्‍होंने कहा था कि कि मेरे कार्यकाल को बढ़ाओ वरना मैं देश में मार्शल लॉ लगा दूंगा.

ख्‍वाजा आसिफ इस बात का खुलासा उस वक्‍त किया जब पंजाब विधानसभा के अध्‍यक्ष मलिक अहमद खान ने भी अपने कार्यकाल को दूसरी बार नहीं बढ़वाना चाहते थे.

बाजवा ने की थी विस्‍तार की मांग

ख्‍वाजा आसिफ ने कहा कि उन्‍हें पूरी तरह से याद है कि जनरल बाजवा ने एक बैठक में कहा था कि अगर उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया, तो वह पाकिस्‍तान में मार्शल लॉ लगा देंगे. वहीं, मलिक अहमद खान का कहना है कि उनके करीबी दोस्त बाजवा ने विस्तार की मांग नहीं की थी. उन्होंने कहा कि यह संभव है कि कुछ विवरण ख्वाजा आसिफ के दिमाग से निकल गए हों.

किसे सेना प्रमुख बनाना चाहते थे बाजवा?

 रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने कहा कि उनकी यादाश्‍त बहुत अच्‍छी है, जनरल बाजवा 6 महीने से लेकर 1 साल तक का सेवा विस्‍तार चाहते थे, जिससे कि इमरान खान के गतिरोध को तोड़ने के लिए व्‍यवस्‍था की जाए. आसिफ इस बात का भी खुलासा किया है कि बाजवा चाहते थे कि वर्तमान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की जगह पर साहिर शमशाद मिर्जा को सेना प्रमुख बनाया जाए. बाजवा और आईएसआई चीफ रहे फैज हामिद से करीबी संबंध थे. बाजवा मंशा थी कि उनके बाद फैज ही सेना प्रमुख बनें. लेकिन जनरल मुनीर के राज में पाकिस्‍तानी सेना ने जनरल फैज को गिरफ्तार कर लिया है और उनका कोर्ट मार्शल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-Monkeypox Virus: पाकिस्तान में सामने आया मंकीपॉक्स का पहला मामला, भारत की भी बढ़ा चिंता

 

Latest News

पांच दिन, तीन देश और 31 बैठकें…, कई मायनों में पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा रही खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया पाँच दिवसीय तीन देशों का दौरा ऐतिहासिक और खास दोनों रहा. 16 से 21...

More Articles Like This