Pakistan: TTP के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की ख्वाजा आसिफ ने दी चेतावनी, अफगानिस्तान से बढ़ सकता है तनाव

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान सीमा के भीतर और उसके पास तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा है कि नए आतंकवाद रोधी सैन्य अभियान के तहत अफगानिस्‍तान में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह टीटीपी के ठिकानों को निशाना बना सकता है. इसके साथ ही उन्‍होंने इस संगठन के साथ किसी भी तरह के बातचीत से इंकार कर दिया है.

Pakistan को आंतकवाद निर्यात कर रहा अफगानिस्‍तान

आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी सरकार ने आतंकवाद रोधी अभियान के तहत ‘ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकाम’ शुरू करने की घोषणा की थी.  अमेरिका में दिए गए एक इंटव्‍यू में ख्‍वाजा आसिफ ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान को शुरू करने का फैसला किसी भी तरह के जल्‍दबाजी में नहीं लिया गया है. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि यह अभियान अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ नहीं होगा क्योंकि अफगानिस्तान पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘निर्यात’ कर रहा है और आतंकवाद के निर्यातकों को वहां शरण दी जा रही है.’

दोनों देशों के बीच बढ़ सकता है तनाव

 दरअसल, पाकिस्तान अकसर आरोप लगाता है कि टीटीपी के आतंकी पाकिस्तान में हमले कर अफगानिस्तान भाग जाते हैं. हालांकि पाकिस्तान की सरकार ने अफगानिस्तान से टीटीपी के आतंकियों को सौंपने की मांग भी की थी, लेकिन अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया. यही वजह है कि अब पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों पर हमला कर सकती है. ऐसा होता है तो इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है.

रक्षा मंत्री ने इमरान खान पर लगाए आरोप

पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि टीटीपी पड़ोसी देश से काम कर रहा है, लेकिन इसके कैडर, जिनकी संख्या कुछ हजार है वह देश के भीतर से भी काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्‍होंने प्रतिबंधित संगठन के साथ बातचीत की किसी भी संभावना को भी खारिज करते हुए कहा कि हमारे बीच कोई सहमति नहीं है.

आतंवादियों के पुनर्वास के जिम्‍मेदार इमरान खान

वहीं, ख्‍वाजा आसिफ ने पाकिस्तान में तालिबान आतंकवादियों के पुनर्वास के लिए जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ‘खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार बातचीत के बाद 4,000 से 5,000 तालिबानियों को वापस लेकर आई.

इसे भी पढ़ें:-आखिर क्यों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को गिराने की हो रही तैयारी? NASA ने बताया प्लान, मस्क की कंपनी को सौंपी जिम्मे‍दारी

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This