अमेरिका ने पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम पर कसा शिकंजा, इस संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Ballistic Missile Program:  एक ओर जहां पाकिस्‍तान चीन से नजदीकियां बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने उसे बड़ा झटका दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है और कार्रवाई के आगे भी जारी रहने की चेतावनी दी है.

दरअसल, अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है.

इस संस्‍थाओं पर लगा प्रतिबंध

उन्‍होंने कहा कि हम अपनी चिंताओं को लेकर स्पष्ट हैं. अमेरिका ने प्रतिबंधों के लिए चार संस्थाओं को चिन्हित किया है, जो सामूहिक विनाश के हथियारों को बढ़ाने के काम में जुटी हैं. इन संस्‍थाओं में एफिलिएट्स इंटरनेशनल, अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड और रॉकसाइड एंटरप्राइज शामिल हैं.

मिसाइल कार्यक्रम में की गई मदद

बता दें कि इस्लामाबाद में स्थित नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) ने पाकिस्तान की लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए वस्तुओं को प्राप्‍त करने का काम किया है, जिसमें इसमें बैलिस्टिक मिसाइलों और मिसाइल परीक्षण उपकरणों के लिए लॉन्च सपोर्ट उपकरण के रूप में उपयोग किए जाने वाले विशेष वाहन शामिल हैं. मिलर के मुताबिक, अमेरिका का मानना है कि आकलन है कि NDC पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए जिम्मेदार है, जिसमें शाहीन-सीरीज बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं.

इस संस्थाओं ने की NDC की मदद

इसके अलावा, कराची में स्थित अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड ने भी पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए NDC के लिए काम किया है. इतना ही नहीं, फिलिएट्स इंटरनेशनल और कराची में ही स्थित रॉकसाइड एंटरप्राइज ने भी पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के समर्थन में NDC और अन्य के लिए वस्तुओं की खरीद को सुलभ किया है.

यह भी पढ़ें:-फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को मिली जेल की सजा, भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला

Latest News

अफगानिस्तान: दो सड़क हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

Afghanistan: अफगानिस्तान में दो सड़क हादसे में 50 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 70...

More Articles Like This