Pakistan: पाकिस्‍तानी सेना की बड़ी कामयाबी, खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 13 TTP आतंकी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्‍तान में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्‍शन जारी है. पाकिस्‍तानी सेना ने उत्‍तर पश्चिमी खैबर पख्‍तूनख्‍वा में कई तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) आतंकियों को मार गिराया है. इसकी जानकारी सेना ने दी. बता दें कि इससे पहले पाकिस्‍तान ने तालिबान के दर्जनों ठिकानों पर हमला करने तबाह कर दिया था. बुधवार को सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की. सुरक्षा बलों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े कम से कम 13 आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

मारे गए 13 टीटीपी आतंकी

जानकारी दें कि इससे पहले सोमवार रात सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों पर हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम 46 लोग मारे गए. सेना की मीडिया शाखा की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने 24-25 दिसंबर को टीटीपी आतंकवादियों की कथित उपस्थिति पर दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सारारोघा में एक तलाशी अभियान चलाया. पाकिस्‍तानी सेना ने बताया कि अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें 13 आतंकी मारे गए.

अपने सैनिकों की मौत से बौखलाई सेना

बता दें कि कुछ दिन पहले ही तालिबानी आतंकियों ने पाकिस्‍तान के 16 सैनिकों को मार गिराया. अपने सैनिकों के मौत से बौखलाई सेना तालिबान पर लगातार हमले कर रही है. खैबर पख्‍तूनख्‍वा में मारे गए आत‍ंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

बता दें कि बीते शनिवार को दक्षिणी वजीरिस्‍तान के माकीन में जांच चौकी पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में16 सैनिक मारे गए थे. एक बयान में कहा गया है कि टीटीपी आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के साथ ही निर्दोष लोगों की हत्या में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- UPPSC PCS Answer Key 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें कब तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

 

Latest News

Anurag Kashyap: ब्राह्मणों के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करना अनुराग कश्यप को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

Anurag Kashyap: मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, उन्होंने ब्राह्मण समुदाय...

More Articles Like This

Exit mobile version