Pakistan: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर से बम धमाकों से दहल उठा है. बुधवार को पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान में मोटरसाइकिल में आईईडी लगाकर विस्फोट किया गया. बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए.
बलुचिस्तान में ब्लास्ट
क्षेत्र के पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बम विस्फोट की ये घटना खुजदार के नाल बाजार इलाके में हुई है. यहां बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल में आईईडी लगाया गया था, जिसमें भयानक विस्फोट हुआ. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए. इनमें से दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने इस विस्फोट के संबंध में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की.
अन्य आतंकी हमला रोका गया
स्थानीय पुलिस ने बताया कि, बम धमाका बाजार के पास एक कॉलेज के पास हुआ और विस्फोट की चपेट में अन्य वाहन भी आ गए और जल गए. बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर मौजूद है और निरीक्षण किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों ने समय पर कार्रवाई की और बलूचिस्तान के पिशिन इलाके में एक और आतंकी हमले को रोक दिया. खुफिया जानकारी के आधार पर पिशिन में 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. वे बुधवार को आतंकी हमले की योजना बना रहे थे.
खैबर पख्तूनख्वा में भी 12 की मौत
इससे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भी बड़ा विस्फोट हुआ था. यहां मंगलवार की शाम दो-दो बम धमाके हुए थे. बम धमाके में 7 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई है. बम विस्फोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बन्नू छावनी के पास हुई. इस घटना के बाद तहरीक-ए-तालिबान के 6 आतंकी भी मारे गए हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आत्मघाती हमलावरों की एक जोड़ी ने उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सुरक्षा प्रतिष्ठान में विस्फोटक से भरे दो वाहनों को घुसा दिया, जिसकी वजह से धमाका हुआ और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई.
ये भी पढ़ें :- राजस्थान: सिरोही में हादसा, ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत, एक गंभीर