Pakistan: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीते कुछ दिनों से बवाल मचा हुआ था. बागान और अलीजाई समूहों के बीच गोलीबारी जारी थी. हालांकि अब दो कबायली समूहों के बीच संघर्ष विराम समझौता हो गया है. लेकिन दोनों समूहों के बीच हुई झड़पों में कुर्रम जिले में 130 लोग मारे गए. कुर्रम जिले के उपायुक्त जावेदुल्ला महसूद ने जिले के संघर्ष वाले क्षेत्रों में शांति स्थापित होने की पुष्टि की है. महसूद ने बताया कि जिला प्रशासन दो कबायली समूहों के बीच संघर्ष विराम कराने में सफल रहा है.
कुर्रम में कैसे हैं हालात
रविवार को उपायुक्त जावेदुल्ला महसूद ने बयान में कहा कि जिरगा (आदिवासी नेताओं की परिषद) सड़कों को खोलने साथ ही समझौते पर साइन करने के लिए बात करेगी. कुर्रम जिले में हिंसा के चलते संचार व्यवस्था ठप हो गई है, जबकि मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित और शिक्षण संस्थान भी बंद हैं. मुख्य राजमार्ग के बंद होने के वजह से स्थानीय परिवहन बाधित है, जिससे अफगानिस्तान के साथ व्यापार भी पूरी तरह से ठप हो गया है. इससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे शुरू हुई हिंसा
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम में अलीजई और बागान कबायली समूहों के बीच संघर्ष 22 नवंबर से ही शुरू था. इस दिन पाराचिनार के पास यात्री वैन के काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें 47 लोग मारे गए थे. गंभीर रूप से घायल हुए कई यात्रियों ने भी बाद में दम तोड़ दिया. इससे मरने वालों संख्या बढ़कर 57 हो गई थी. वहीं कुर्रम जिले में अब तक हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 पहुंच गई है. रविवार को ही 6 लोग मारे गए और आठ जख्मी हो गए थे.
ये भी पढ़ें :- सीरिया में तुर्किये समर्थित विद्रोही मचा रहे तबाही, रूसी बेस पर बढ़ा खतरा