Pakistan-China Army: आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद उनके आतंक से परेशान हो गया है, जिससे निपटने के लिए अब उसने अपने दोस्त चीन से मदद की गुहार लगाई है. ऐसे में दोनों देशों ने मिलकर आतंकवाद से निपटने का प्लान बनाया है. दरअसल पाकिस्तान और चीन के सैन्य अधिकारियों ने हाल ही में चीनी नागरिकों पर हुए हमलों के बाद आतंकवाद से निपटने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर वार्ता की.
जनरल झांग ने असीम मुनीर के साथ की बैठक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष और चीन के दो शीर्ष सैन्य अधिकारियों में से एक जनरल झांग यूक्सिया एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान दौरे पर हैं. इस दौरान जनरल झांग ने बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ आमने-सामने बैठक की, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
इस दौरान दोनों पक्षों में बातचीत “पारस्परिक हित से जुड़े मामलों, क्षेत्रीय सुरक्षा गतिशीलता, क्षेत्रीय स्थिरता के उपायों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने” पर केंद्रित रही. वहीं, जनरल झांग ने पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी प्रयासों को लेकर भी चर्चा की.
पाकिस्तान पर नहीं चीन का भरोसा
चीनी मीडिया के मुताबिक, बीजिंग को अब अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान पर भरोसा नहीं हो पा रहा है और यही वजह है कि चीन पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अधिक सक्रिय भूमिका चाहता है. वहीं, मंत्रालय का कहना है कि चीन और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद रोधी सहयोग एक-दूसरे की संप्रभुता के प्रति आपसी सम्मान पर आधारित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने क्षेत्र में भारत की भूमिका और अफगानिस्तान के घटनाक्रम, विशेष रूप से आतंकवादी समूहों की उपस्थिति के बारे में चर्चा की.
इसे भी पढें:-पुतिन ने दुनिया की सबसे घातक परमाणु मिसाइल “शैतान-II” को यूक्रेन पर तैनाती का दिया आदेश, दुनियाभर में मची खलबली