खास दोस्त पाकिस्तान पर भी चीन को भरोसा नहीं, मनाने में जुटे पाक के गृहमंत्री नकवी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pak Home Minister Mohsin Naqvi: पाकिस्तान और चीन की दोस्ती की चर्चा इस समय एशियाई देशों में काफी की जाती है. पाकिस्तान चीन को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानता है. हालांकि इस बीच खबर है कि चीन भी अपने खास दोस्त पर भरोसा नहीं कर पा रहा है. आलम यह है कि चीन ने पाकिस्तान से अपने सभी कारोबार को समेटने की चेतावनी भी दे चुका है. इस चेतावनी के बाद इस्लामाबाद में खलबली मच मच गई है. इस परिस्थिति में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी अब बीजिंग को रिझाने में जुट गए हैं.

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने गुरुवार को कहा कि पाक अपने सदाबहार दोस्त देश चीन की मित्रता पर गर्व करता है. पाकिस्तान के गृहमंत्री का कहना है कि अब देश के कुछ संघर्षरत प्रांतों में बड़ी बुनियादी परियोजनाओं पर कार्य कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘पुख्ता इंतजाम’ किए गए हैं.

पाकिस्तान से क्यों नाराज है चीन

दरअसल, पाकिस्तान मीडिया के अनुसार मोहसिन नकवी ने ये सारी टिप्पणी न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में मिशन कार्यालय में अपने चीनी समकक्ष की यानजुम के साथ एक मुलाकात के दौरान की. दोनों देशों के मंत्री वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के एक सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पाक के गृहमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान लगातार दासू में हुए आतंकी हमले की जांच कर रहा है. बता दें इस हमले में कई चीनी नागरिक मारे गए थे और इस हमले के बाद से चीन पाकिस्तान से काफी नाराज है.

आतंकी हमले में मारे गए थे चीनी नागरिक

जानकारी दें कि 26 मार्च को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दूर-दराज के बेशाम इलाके में एख आत्मघाती हमला किया गया था. आतंकियों ने चीनी इंजीनियरों के काफिले को अपना निशाना बनाया था. जिस दौरान चीनी नागरिकों का काफिला कोहिस्तान जिले में दासू हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा संयंत्र के निर्माण स्थल के तरफ जा रहा था, इसी समय आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में 5 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: बारिश से दिल्ली का हाल हुआ बेहाल,IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरी; राजधानी की कई सड़कें जलमग्न

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This