Taliban News: PoK पर पाकिस्तान का दावा खारिज, तालिबान सरकार ने जारी किया फरमान!

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Taliban News: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को अफगानिस्तान से करारा झटका लगा है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने PoK को पाकिस्तान का हिस्सा मानने के दावे को खारिज कर दिया है.

दरअसल, तालिबान सरकार के सीमा और जनजातीय मंत्रालय के बयान के अनुसार, मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने बदख्शां के वखान, ज़ेबक और कुरान व मुंजन जिलों में पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के साथ काल्पनिक रेखा और ताजिकिस्तान के साथ आधिकारिक सीमा का मूल्यांकन किया है. सीमा मुल्यांकन के दौरान तालिबान सरकार ने PoK को पाकिस्तान का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया है. इस बयान से साफ है कि वो आधिकारिक तौर पर PoK को पाकिस्तान का नहीं, बल्कि जम्मू कश्मीर का हिस्सा मानता है.

 

PoK पर पाकिस्तान का दावा खारिज

बता दें कि 3 दशक में पहली बार तालिबान सरकार के सीमा और जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के साथ अपनी सीमाओं के मूल्यांकन की घोषणा की है. इसमें खास बात यह है कि तालिबान सरकार ने पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के साथ एक ‘काल्पनिक रेखा’ और ताजिकिस्तान के साथ ‘आधिकारिक सीमा’ बनाई है. तालिबान के मंत्रालय ने अपने बयान में ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर’ (PoK) के लिए जम्मू कश्मीर शब्द का इस्तेमाल किया है, यानी तालिबान सरकार भी PoK पर पाकिस्तान के दावे को स्वीकार नहीं कर रही है.

तालिबान सरकार ने जारी किया बयान?

सीमा एवं जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने कहा कि उसने पाकिस्तान के साथ काल्पनिक रेखा और ताजिकिस्तान व जम्मू-कश्मीर के साथ आधिकारिक सीमाओं का मूल्यांकन किया है. मंत्रालय के बयान के अनुसार, मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने बदख्शां के वखान, ज़ेबक और कुरान व मुंजन जिलों में पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के साथ काल्पनिक रेखा और ताजिकिस्तान के साथ आधिकारिक सीमा का मूल्यांकन किया है. तालिबान के इस बयान से साफ है कि POK को लेकर पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया है और अब आफगानिस्तान की सीमा सीधे जम्मू कश्मीर से मिलेगी यानी भारत और अफगानिस्तान सीधे तौर पर पड़ोसी मुल्क होंगे.

More Articles Like This

Exit mobile version