Pahalgam Terror Attack पर पाकिस्तान का विवादित बयान, खुद का गिरेबान साफ बताकर भारत पर मढ़ दिए आरोप

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam terror attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है. आतंकी हमले को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का रिएक्शन सामने आया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा इस हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हम हर तरह के आतंकवाद को खारिज करते हैं.

भारत पर ही मढ़ दिए आरोप

पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल को बयान देते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है. वहां लोग सरकार के खिलाफ बगावत कर चुके हैं. वहां नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ हैं. भारत सरकार लोगों के हक को मार रही है. उनका शोषण कर रही है. इसके खिलाफ लोग खड़े हो चुके हैं.

इस तरह की घटना से हमारा संबंध नहीं

ख्वाजा आसिफ ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत की मौजूदा सरकार वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों को परेशान कर रही है. इसमें बौद्ध, ईसाई और मुसलमान शामिल है. लोगों का कत्लेआम किया जा रहा है. इसके खिलाफ लोग आवाज उठा रहे हैं. इस तरह की घटना से हमारा कोई संबंध नहीं है. मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं. खासकर नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं होने चाहिए.

सुबह स्वदेश लौट आए पीएम मोदी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के बाद बाकी कार्यक्रम छोड़कर बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए. दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने आपात बैठक बुलाई. इस अति महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे.

हमले में 27 पर्यटकों की मौत

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था. हमले में कम से कम 27 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए. हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. समूचे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक के बाद एक्शन मोड में PM Modi, सऊदी से लौटते ही एयरपोर्ट पर की बैठक

Latest News

Pahalgam Attack: स्थानीय आतंकियों की मदद से पाकिस्तान से आए थे दहशतगर्द, AK-47 से की फायरिंग

श्रीनगर: बीते मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई. इस हमले में दो...

More Articles Like This