गलतफहमी में न रहे… परमाणु मिसाइल पर पाकिस्तान ने अमेरिका को दी धमकी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के लंबी दूरी की परमाणु मिसाइल से जुड़े कार्यक्रम पर अमेरिका के प्रतिबंध लगाने के बाद से इस्लामाबाद की हालत खराब है. अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ भड़क गए और सीधे अमेरिका को चेतावनी दे डाली. पाकिस्‍तानी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, ख्‍वाजा आसिफ ने कहा कि परमाणु बम और लंबी दूरी की मिसाइल रखना पाकिस्तान का अधिकार है. यह पाकिस्‍तान की रक्षा के लिए जरूरी है.

अमेरिका को दी धमकी

पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका सहित अगर कोई भी यह समझता है कि अगर हम इस पर समझौता करेंगे तो यह उनकी गलतफहमी है. मिसाइल कार्यक्रम का बचाव करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि यह हमारा मामला है और हम तय करेंगे कि हमें क्या करना है.

यूएस ने लगाया है प्रतिबंध

जानकारी दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ी तीन कंपनियों पर बैन लगा दिया था. वर्तमान बाइडन प्रशासन के उप सुरक्षा सलाहकार जोनाथन फाइनर ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम को अमेरिका के लिए खतरा बताया था. यह लंबी दूरी का मिसाइल दक्षिण एशिया से बाहर हमला करने की क्षमता रखता है.

डोनाल्‍ड ट्रंप के नामित सलाहकार पर भी भड़के आसिफ

इसके पहले पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री आसिफ ने पीटीआई संस्थापक और पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई को लेकर ट्रंप के नव-नामित अमेरिका के स्पेशल मिशन सलाहकार रिचर्ड ग्रेनेल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. एआरवाई न्यूज के कार्यक्रम में बोलते हुए आसिफ ने कहा कि चाहे ग्रेनेल हों या कोई और, पाकिस्तान को डराया नहीं जा सकता. आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बनाया गया था और अगर कोई इसकी संप्रभुता पर हाथ डालने की हिम्मत करता है तो उसे उचित जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- PM मोदी ने लाभार्थियों को सौंपी नवनिर्मित फ्लैटों की चाबी, बोले- ‘मैं भी चाहता तो अपने लिए शीशमहल बना सकता था…’

 

Latest News

भारत में तेजी से पैर पसार रहा चीन का HMPV, देश में अब तक 7 लोग हुए वायरस का शिकार

HMPV Virus India: चीन में तबाही मचाने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस (HMPV) अब भारत में तेजी से पैर पसार...

More Articles Like This