Pakistan: बुधवार को भूकंप के तेज झटकों से पाकिस्तान की धरती थर्रा उठी. राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देश के मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. ‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे’ (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. वहीं पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने इसकी तीव्रता 5.3 बताई.
भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल
इस्लामाबाद में ‘राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र’ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश पर्वत शृंखला में 220 किमी गहराई में था. यूएसजीएस और पीएमडी दोनों ने पुष्टि की कि भूकंप सुबह (पाकिस्तानी समयानुसार) 10 बजकर 13 मिनट पर आया. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गया. लोग अपने घरों दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
इन जगहों पर हिली धरती
अधिकारियों ने बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और पंजाब के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि पाकिस्तान में भूकंप अक्सर ही आते हैं. साल 2005 में आए भीषण भूकंप में 74,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें :- 70+ के बुजुर्ग Ayushman Yojana में दिखा रहे दिलचस्पी, एक हफ्ते में ही जुड़े 2 लाख से अधिक लाभार्थी