Pakistan: पाकिस्तान में 4.5 तीव्रता का आया भूकंप, भारत समेत इन देश के लोगों में दहशत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Earthquake: भारत के पड़ोसी मूल्‍क पाकिस्तान में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई. गनीमत की बात ये है कि इस भूकंप के चलते किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्‍तान में यह भूकंप सुबह 05.14 बजे आया था, जिसका केंद्र पाकिस्तान में था. हालांकि इस भूकंप से कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इसने भारत सहि‍त कई एशियाई देशों के लोगों में डर पैदा कर दिया है.

16 फरवरी को भी आया था भूकंप

बता दें कि इससे पहले 16 फरवरी को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.इस दौरान भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से आठ किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था. इसकी गहराई 17 किलोमीटर थी. इसके झटके इतने जोरदार थे कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की भी धरती कांप गई थी.

यह भी पढ़ें:-PM मोदी आज सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ का करेंगे उद्घाटन

 

More Articles Like This

Exit mobile version