Pakistan: एक ओर जहां बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे हिंसा के कारण लोगों का प्लायन जारी है. वहीं, अब पाकिस्तान के लोग भी देश को छोड़ रहे है, जिसकी जानकारी पाकिस्तानी मीडिया के माध्यम से दी गई है.
कहा जा रहा है कि बेहतर अवसरों की तलाश में मजबूर होकर करीब एक करोड़ पाकिस्तानियों ने देश छोड़ दिया है. वहीं, इससे पहले साल 2013 से 2018 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शासन में सबसे ज्यादा लोगों ने पाकिस्तान छोड़ा है. देश से लगातार कामगारों और प्रतिमा के पलायन से पाकिस्तानी सरकार की चिंता बढ़ी हुई है.
2015 में सबसे ज्यादा लोगों ने छोड़ा पाकिस्तान
बीते करीब 17 वर्षों में कुल 95,56,507 लोग पाकिस्तान छोड़कर जा चुके हैं, जिसमें साल 2015 में सबसे अधिक लगभग नौ लाख लोगों ने पाकिस्तान से पलायन किया था. जबकि साल 2018 तक इसमें 60 फीसदी की कमी रिकॉर्ड की गई. वहीं, कोरोना महामारी के दौरान 2022 और 2023 में लगभग आठ लाख लोगों ने देश छोड़ा.
सऊदी अरब में पाकिस्तानी कामगारों की संख्या में वृद्धि
रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर पाकिस्तानी रोजगार के बेहतर अवसरों की तलाश में सऊदी अरब, यूएई, ओमान और कतर जाते हैं. लेकिन, कोविड के बाद के परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया है. दरअसल, यूएई में भी पाकिस्तानी कामगारों की संख्या में भारी कमी रिकॉर्ड की गई है जबकि सऊदी अरब में पर्याप्त वृद्धि देखी गई. वहीं, कोविड के बाद से यूके, इराक और रोमानिया की तरफ पाकिस्तानी लोग पलायन कर रहे हैं.
इसे भी पढें:-Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप केस के मुख्य आरोपी से CBI ने पूछा टमाटर का रंग, जानिए खास वजह