Pakistan: बलूचिस्तान में विस्फोट के साथ ढही कोयला खदान, आफत में 12 खनिकों की जान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan explosion in coal mine: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में एक विस्फोट के बाद कोयला खदान के ढहने की खबर है, जिसमें 12 खनिक फंसे हुए है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना राजधानी क्वेटा के बाहर इलाके संजदी में हुई है. इस मामले में मुख्य खनन अधिकारी अब्दुल गनी बलूच ने कहा कि गैस विस्फोट के चलते संजदी इलाके में एक कोयला खदान ढह गई, जिसमें फंसे सभी खनिको बाहर निकालने के प्रयास किया जा रहा है.

मौके पर पहुंची बचाव टीमें

वहीं, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव दल पहुंच गए हैं. वहीं, खदान में विस्‍फोट होने से 12 श्रमिकों के फंसे होने की खबर है. इस दुर्घटना को लेकर बलूचिस्तान के खनन एवं खनिज मंत्री मीर शोएब नोशिरवानी ने मुख्य खनन अधिकारी बलूच को बचाव अभियान में भाग लेने के लिए दो और टीमें भेजने का आदेश दिया. साथ ही ये चेतावनी भी दी है कि अगर मौजूदा खनन प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है तो खदान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

खनिज मंत्री मीर शोएब ने दिया आदेश

खनन एवं खनिज मंत्री मीर शोएब नोशिरवानी ने बचाव दल को फंसे हुए खनिकों को निकालने के प्रयासों को तेज करने का आदेश दिया गया है. उन्‍होंने कहा है कि खदानों में सुरक्षा उपायों का सख्त क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिससे श्रमिकों की सुरक्षा हो सके.

इसे भी पढें:-Pakistan: टीटीपी ने 16 पाकिस्तानी साइंटिस्ट को किया अगवा, यूरेनियम भी लूटा; वाहनों में लगाई आग

More Articles Like This

Exit mobile version