Pakistan Food Limit Order: शादी में बनाई एक से अधिक डिश तो खैर नहीं, जानिए क्या है पाकिस्तानी नियम

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Food Limit Order: आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान इस समय दाने दाने के लिए मोहताज हो चुका है. कंगाली में सिर से पांव तक डूबे पाकिस्तान की हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब शादियों में ‘वन डिश’ नियम लागू कर दिया गया है. इस नियम के तहत आप शादी मेें एक डिश से ज्यादा नहीं बनवा सकते हैं. नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

जानिए क्या है इस नियम का मकसद

दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने शादियों और दावते वलीमा में ‘वन डिश’ नियम को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है. इस नियम की शुरुआत पंजाब प्रांत से हुई. इस नियम का मकसद कम आय वाले परिवारों पर वित्तीय बोझ को कम करना बताया जा रहा है. हालांकि, यह नियम पंजाब प्रांत में कई वर्षों से लागू है. लोगों के बीच धन के प्रदर्शन को कम करने और वित्तीय चुनौतियों के बावजूद शादी की महंगी दावत देने की मजबूरी को खत्म करने के लिए इस कानून को लाया गया था.

नियम तोड़ने पर होती है कार्रवाई

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज अध्यक्षता में हुए प्रांतीय कैबिनेट सत्र में कई अन्य अहम फैसले लिए गए. इस दौरान ‘वन डिश’ नियम सख्ती से लागू करने का फैसला लिया गया है. इसके पहले भी प्रांतीय अधिकारियों ने कई बार उन लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की, जिसने स्थानीय और विदेशी मुद्राओं की बौछार करके, साथ ही मेहमानों को कई तरह के महंगा भोजन परोसकर नियम का उल्लंघन किया था.

फिजुलखर्ची पर लगेगी रोक

पाकिस्तानी पंजाब सरकार कि माने तो इस नियम से फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी. इसके साथ ही कम आय वाले परिवार पर महंगी दावत का लोड नहीं पड़ेगा. इस नियम के अनुसार शादियों में लोगों को सिर्फ एक डिश ही परोसने की अनुमति होगी. जिसमें एक सब्ज़ी, चावल, रोटी, सलाद, कोल्ड ड्रिंक और एक स्वीट डिश शामिल हैं. पंजाब में रहने वाले हर लोगों को इसका पालन करना अनिवार्य है. नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि, पंजाब सरकार के इस फैसले से आम नागरिकों में भारी असंतोष है.

ये भी पढ़ें-

China News: भारी बारिश से चीन में धंसा हाईवे का एक हिस्सा, 36 लोगों के मौत की खबर

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This

Exit mobile version