Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान की एक अदालत ने इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की जेल की सजा सुनाई है. वहीं, उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
एआरवाई न्यूज ने इस बात की जानकारी दी कि एक पाकिस्तानी अदालत ने भूमि भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में आज 17 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल कैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने इमरान खान और बुशरा बीबी पर 10 लाख रुपये और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
तीन बार टल चुका था ये फैसला
जज नासिर जावेद राणा ने आदिला जेल में स्थापित एक अस्थायी अदालत में ये फैसला सुनाया है. ये फैसला 3 बार टल चुका था. दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने इमरान खान और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान पहुंचाने का आरोप था.
ये भी पढ़ें- इजरायल और हमास के बीच सीजफायर डील फाइनल, PM नेतन्याहू ने की समझौते की पुष्टि
अन्य आरोपी देश से बाहर हैं
इमरान खान और उनकी 72 वर्षीय पत्नी बुशरा बीबी पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने एक प्रॉपर्टी टाइकून के साथ मिलकर सरकारी पैसों का गलत इस्तेमाल किया. इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी देश से बाहर हैं, जिसके बाद ये मुकदमा केवल इमरान और उनकी पत्नी पर ही चलाया गया. फैसला आने के तुंरत बाद बुशरा बीबी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इमरान खान अगस्त 2023 से ही जेल में बंद हैं.