Pakistan News: भारत में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम 04 जून को सामने आ गए. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कल लिया है. एनडीए ने इस लोकसभा चुनाव में 292 सीटों पर जीत हासिल की है. इसी के साथ बीजेपी ने केवल अपने दम पर 240 सीटों पर फहत हासिल की है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने कुल 232 सीटों पर इस चुनाव में जीत हासिल की है.
भाजपा की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सबसे बड़ा गठबंधन बनकर उभरा है, इस चुनाव में एनडीए ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया था, हालांकि इस आंकड़े से वह काफी पीछ रह गई. वर्तमान के समीकरण के अनुसार एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने जा रहे हैं. चुनाव तो भारत में हुए हैं. लेकिन इसके परिणाम से पड़ोसी देश पाकिस्तान की बैचैनी बढ़ गई है.
चुनावी नतीजों पर पाक की नजर
भारत में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पाकिस्तान आंख लगाए बैठा है. पाकिस्तान मीडिया में भारत के लोकसभा चुनाव के परिणामों की कवरेज की गई. पाक के कई मीडिया ग्रुप्स में इस बात की चर्चा काफी तेज रही कि भारत में वोटों की गिनती में पीएम मोदी का गठबंधन आश्चर्यजनक रूप से मामूली अंतर से जीता है. पाकिस्तान में इस बात की भी चर्चा रही कि भाजपा की अयोध्या में ही हार हो गई, जहां राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि मतदाताओं ने भाजपा को दंड दिया है. वहीं, पाक मीडिया ने कहा कि मोदी के हिंदू राष्ट्रवादियों की तीसरी बार जीत से भारत के मुसलमानों में डर फिर बढ़ेगा.
क्या है पाक के लोगों के रिएक्शन
मीडिया में इस बात की चर्चा रही कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. इस बात से पाक के नेता काफी खुश नजर आए. साल 2019 के मुताबले सीटें घटने पर पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने खुशी जताई. उन्होंने जोर देते हुए यह कहा कि उनको उम्मीद थी कि भारत की जनता नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा को खारिज करेगी. यही हुआ है, जो दावे भाजपा को लेकर किए गए थे, वो फेल हो गए.
यह भी पढ़ें: International News: लोकसभा चुनाव परिणाम आते ही अमेरिका ने दिया रिएक्शन, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात