Pakistan: जनरल असीम मलिक बने खुफिया एजेंसी ISI के नए चीफ, इस दिन संभालेंगे कार्यभार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान की बेहद ताकतवर खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को नया चीफ मिल गया है. लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को आईएसआई का डीजी नियुक्त किया गया है. सोमवार को सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इसकी जानकारी दी है. असीम मलिक वर्तमान में रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (GHQ) में एडजुटेंट जनरल के पद पर कार्यरत हैं. अब उनको आईएसआई का डीजी नियुक्‍त किया गया है. मुहम्मद असीम मलिक इस महीने के अंत में यानी 30 सितंबर को आईएसआई प्रमुख के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे.

नदीम अंजूम की जगह लेंगे असीम  

आज न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, असीम लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम की जगह लेंगे. नदीम 2021 से डीजी आईएसआई के तौर पर कार्यरत हैं और उन्हें पिछले वर्ष में एक साल का विस्तार दिया गया था. अंजुम को वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी राजदूत बनाए जाने की चर्चा है. लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक पूर्व में बलूचिस्तान में पैदल सेना डिवीजन और वजीरिस्तान में एक पैदल सेना ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं. वह अपने काम के लिए कई पुरस्‍कार भी पा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- भारत में जल्द लागू होगा नया टोल कलेक्शन सिस्टम, चोरी करने पर भरना होगा भारी जुर्माना

 

 

Latest News

सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version