Pakistan सरकार ने अपने देश के नागरिकों को नए साल के पहले दिन दिया महंगाई का तोहफा, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pakistan Inflation: पाकिस्तान सरकार ने अपने देश के नागरिकों को नए साल के पहले दिन महंगाई का तोहफा दिया. पाकिस्‍तानी सरकार ने 1 जनवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया.
31 दिसंबर की रात जारी एक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. एआरवाई न्यूज के अनुसार, अब पेट्रोल की नई कीमत 252.66 रुपये प्रति लीटर होगी. इसी तरह, हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 2.96 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब डीजल की नई कीमत 258.34 रुपये प्रति लीटर होगी.
ये बदलाव ईंधन की कीमतों में नियमित बदलाव के तहत किए गए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार और स्थानीय आर्थिक हालात पर निर्भर करते हैं. पाकिस्तान सरकार ने 15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों का ऐलान किया. जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत 252.10 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.
वहीं, हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 3.05 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है और अब इसकी नई कीमत 255.38 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, केरोसिन तेल की कीमत में 3.32 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है और अब इसकी नई कीमत 161.66 रुपये प्रति लीटर है. लाइट डीजल तेल की कीमत में भी 2.78 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है और नई कीमत 148.95 रुपये प्रति लीटर तय की गई है.
वित्त मंत्रालय ने नई कीमतों के बारे में अधिसूचना जारी कर दी है, जो बुधवार सुबह 12 बजे से लागू हो जाएगी. सरकार पेट्रोलियम लेवी घटाने में असमर्थ रही, जिसके कारण पेट्रोलियम की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछले डेढ़ महीने में कीमतों में 12.14 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक, 16 अक्टूबर के बाद से हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 12.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 5.07 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि सरकार कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए लेवी घटा सकती थी, लेकिन आईएमएफ कार्यक्रम के नियमों ने इसे रोक दिया.
–आईएएनएस

इसे भी पढें:-Happy New Year 2025: ‘हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो…’, इन मैसेज से दें अपनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं

Latest News

भारत के साथ तनाव के लिए बीच बांग्लादेश का बड़ा फैसला! यूनुस ने की इस प्रोग्राम को रद्द करने की घोषणा, जानें पूरा मामला

Bangladesh Judges: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस ने रविवार को भारत में नियोजित न्यायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम...

More Articles Like This

Exit mobile version