Pakistan: कश्मीर चुनाव के नतीजों पर पाकिस्तान के शीर्ष अर्थशास्त्री और संघीय राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके सैयद शब्बर जैदी ने बड़ा बयान दिया है. शब्बद जैदी का कहना है कि कश्मीर अब पाकिस्तान से बहुत दूर हो गया है. जैदी का मानना है कि भले ही कश्मीर के लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया है, लेकिन पाकिस्तान के लिहाज से भी कोई अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि कश्मीरियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को चुना है, जिसे शेख अब्दुल्ला ने बनाया था.
Yesterday Pakistan lost Kashmir forever. Kashmiris voted overwhelmingly against BJP but for National Conference of Sheikh Abdullah. In my view they rejected both Hindutva & amalgamation with Pakistan. We disappointed them due to our performance in Pakistan.
— SyedShabbarZaidi (@SShabbarZaidi) October 9, 2024
अपने प्रदर्शन से कश्मीरियों को कर दिया निराश
शब्बर जैदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘पाकिस्तान ने कश्मीर हमेशा के लिए खो दिया है. कश्मीर चुनाव नतीजे दिखाते हैं कि कश्मीरियों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया, लेकिन ये भी देखिए कि उन्होंने शेख अब्दुल्ला की बनाई पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को जमकर सपोर्ट दिया है. मेरे विचार से उन्होंने हिंदुत्व और पाकिस्तान के साथ विलय दोनों को अस्वीकार कर दिया. हमने पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन से कश्मीरियों को निराश कर दिया.
कश्मीरी चुनाव ने पाकिस्तान को किया परेशान
कश्मीर में चुनाव पर ना केवल भारत बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और दुनियाभर की निगाह थीं. इसकी वजह ये थी कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा का चुनाव 10 साल बाद हुआ. कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यह पहला असेम्बली चुनाव था. एक्सपर्ट का मानना है कि कश्मीर के लोगों ने जिस तरह चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उसने कहीं ना कहीं पाकिस्तानी मीडिया और सरकार को परेशान किया है.
चुनाव में NC की जीत
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में हुए चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए हैं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 में से 42 सीट पर जीत हासिल की. वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस केवल 6 सीट ही जीत पाई. वहीं बीजेपी ने जम्मू रीजन की 29 सीटों पर कब्जा किया है. इसके अलावा पीडीपी और दूसरी पार्टियों का खास असर नहीं देखने को मिला.
ये भी पढ़ें :- Ratan Tata Death: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गोवा के सीएम ने NCPA लॉन पहुंचकर रतन टाटा को अर्पित की श्रद्धांजलि