Pakistan: पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरु नानक देव की 555वें प्रकाश पर्व समारोह में भाग लेने जा रहे एक हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्री की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले श्रद्धालुओं से रुपये छीने और इसका विरोध करने पर एक शख्स को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
लूट के बाद चलाई गोलियां
जानकारी के मुताबिक, मृतक सिंध प्रांत के लरकाना शहर का मूल निवासी था, जिसकी पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राजेश अपने दोस्त और एक रिश्तेदार के साथ कार से लाहौर से ननकाना साहिब जा रहे थे तभी लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर मानांवाला-ननकाना साहिब रोड पर तीन लुटेरे बंदूकधारियों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे लाखों रुपये लूट लिए, इसका विरोध करने पर लुटेरों ने उनपर गोलियां चला दी और भाग गए. इस दौरान
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, डकैती और गोलीबारी की घटना के बाद राजेश कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल, मृतक के परिजनों की शिकायत के अधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भारत से पाकिस्तान पहुंचे 2,500 से अधिक लोग
आपको बता दें कि शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में आयोजित किया गया. इस समारोह में शामिल होने के लिए देश विदेश से लोग पाकिस्तान पहुंचे थे. वहीं, भारत से भी 2,500 से अधिक सिखों तीर्थयात्री ननकाना साहिब पहुंचे थे.
इसे भी पढें:-झांसी हादसे पर CM Yogi ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का किया ऐलान