Pakistani ISI chief Arrest: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के बेहद करीबी और आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्निेंट जनरल फैज हामिद को पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया है. अब फैज के कोर्ट मार्शल की तैयारी की जा रही है. पाकिस्तानी सेना ने फैज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अफगानी सरकार को अस्थिर करके तालिबानी हुकूमत लाने में सहायता की है. हालांकि लेफ्निेंट जनरल फैज हामिद पर लगा आरोप पुख्ता नहीं हैं. यह आरोप अत्यंत ही हास्यास्पद प्रतीत होता है, लेकिन बांग्लादेश हिंसा के तुरंत बाद लिया गया ये एक्शन किसी गंभीर संकट की ओर संकेत कर रहा है.
कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू
मालूम हो कि इमरान खान के शासनकाल में पाकिस्तानी आर्मी के सबसे ताकतवर लोगों में से थे. इमरान खान की सरकार गिरने के साथ ही फैज हामिद के बूरे दिन शुरू हो गए है. पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता आईएसपीआर ने कहा है कि कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और लेफ्टिनेंट जनरल फैज को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है.
हामिद को सेना प्रमुख बनना चाहते थे इमरान खान
बता दें की कोर्ट मार्शल शुरू होते ही फैज को पाकिस्तान के सेना से बर्खास्त कर दिया जाएगा और जो भी सुविधाएं प्रदान की जाती है, उन्हें बंद कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, फैज के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के कई अधिनियम के उल्लंघन के भी आरोप हैं. पूर्व पीएम इमरान खान से फैज हामिद की अच्छी दोस्ती है. इमरान खान फैज हामिद को सेना प्रमुख बनना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान में तख्तापलट के वजह से उनकी यह चाहत अधूरी रह गई.
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार
जानकारी दें कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी आईएसआई को सैन्य हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि यह शीर्ष कोर्ट का आदेश है जिसकी हमने पालन की है.
ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना, एलन मस्क के साथ इंटरव्यू में बाइडेन पर भी कसा तंज