Pakistan: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, हमले के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर सता रहा है. उसका डर उसके एक्शन में भी देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में धारा-144 लागू कर दिया गया है. वहीं इस्लामाबाद में बड़ी-बड़ी बैठके की जा रही है.
अकेले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार हर दिन 2-3 बैठक कर रहे हैं. बैठक करने के लिए डार ने बांग्लादेश की यात्रा को कैंसिल कर दिया है. वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर की भी अलग-अलग बैठकें हो रही है.
कराची में धारा-144 लागू
एआरवाई न्यूज के अनुसार, कराची के पुलिस कमिश्नर ने शहर में 144 लागू कर दिया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि अगले 3 महीने के लिए इसे लागू किया गया है. कहा गया है कि कराची में लोग घरों से बाहर कम निकलें. सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला किया गया है. कराची पुलिस के अनुसार शहरों के भीड़ को कम करने के लिए धारा-144 लागू किया गया है. मालूम हो कि कराची को पाकिस्तान का वित्तीय राजधानी कहा जाता है, यहीं से पूरे पाकिस्तान का बाजार कंट्रोल होता है.
मुस्लिम देशों को साध रहा
पाकिस्तान मुस्लिम देशों को साधने में लगा है. इसी कड़ी में पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कतर, सऊदी अरब, ईरान और तुर्की के विदेश मंत्रियों से बात की है. पाकिस्तान ने सभी देशों से कहा है कि भारत से बात करके स्थिति को सामान्य करिए. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का कहना है कि भारत बात भी नहीं कर रहा है. हम संदेश भेज रहे हैं उसके बाद भी हमें कोई जवाब नहीं मिल रहा है. पाकिस्तान ने अमेरिका और ईरान जैसे देशों से सीधे हस्तक्षेप करने की मांग की है. पाकिस्तान का कहना है कि यदि भारत नहीं मानता है तो स्थिति बिगड़ जाएगी.
उरी-पुलवामा के 10 दिन बाद स्ट्राइक
गौरतलब हो कि भारत ने 2016 में उरी हमले के 11 दिन बाद और पुलवामा हमले के 12 दिन बाद पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. ऐसे में पाकिस्तान को डर है कि भारत फिर से 10 दिन बाद कोई बड़ा एक्शन ले सकता है. पहलगाम आतंकी हमले से आक्रोशित भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की कसम खाई है. पाकिस्तान इसी खौफ में है.
ये भी पढ़ें :- Pahalgam Attack: चारधाम व हेमकुंड जाने वाले 77 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन रद