Pakistan: क्या होली मनाना अपराध है? कराची में विश्वविद्यालय के फैसले पर मचा बवाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान में होली मनाना छात्रों को महंगा पड़ गया है. सिंध प्रांत के कराची शहर में स्थित एक प्रमुख प्राइवेट यूनिवर्सिटी को अपने परिसर में होली का त्योहार मनाने पर छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व सांसद लाल मल्ही ने सोशल मीडिया पर दाऊद इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को जारी नोटिस पोस्ट किया, जिनमें से ज्‍यादातर हिंदू थे.

संस्थान ने क्या कहा

संस्थान ने साफ किया कि यह एक पुराना मामला है और इसने छात्रों के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज होने की खबरों को खारिज कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को प्रशासन से मंजूरी लिए बिना परिसर में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, जो विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने पहले ही नोटिस का जवाब दे दिया है.

क्या होली मनाना अपराध बन गया है‘ 

लाल मल्ही ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बढ़ते ‘विरोध’ पर चिंता जताते हुए सवाल किया, ‘‘क्या होली मनाना अब अपराध बन चुका है? क्या यूनिवर्सिटी में होली मनाना राज्य के विरुद्ध कार्य माना जाता है?’’ पिछले वर्ष भी हिंदू छात्रों को होली के त्योहार के दौरान कुछ अन्य प्रांतों में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिला था.

पाकिस्तान में होली 

दिलचस्‍प बात ये भी है कि भले ही साल 1947 में भारत और पाकिस्तान दो अलग राष्‍ट्र बन गए थे लेकिन भारतीय परंपरा और भारतीय त्योहार आज भी पाकिस्तान में मनाए जाते हैं, इनमें होली भी शामिल है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी होली मनाई जाती है. पाकिस्तान में होली के समारोह में हिंदू समुदाय के लोग शामिल होते हैं. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं. भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी होली के अवसर पर पकवान आदि बनाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें :- शेख हसीना के बाद अब यूनुस के खिलाफ छात्रों का आंदोलन, 14 लड़कियों ने की आत्महत्या; उठी इस्तीफे की मांग

 

Latest News

अमेरिकी स्पेस माइनिंग कंपनी इस हफ्ते मापेगी ऐस्टेरॉयड की डेन्सिटी, मस्क के रॉकेट से लॉन्च होगा स्पेसकाफ्ट ‘ओडिन’

US Spacecraft Odin to Launch: संयुक्त राज्य अमेरिका की एक प्राइवेट एयरोस्पेस कंपनी इस हफ्ते के आखिर में एक...

More Articles Like This