Pakistan: भारत की वायुसेना पाकिस्तान से ज्यादा ताकतवर है. इंडियन एयरफोर्स में पाकिस्तान से ज्यादा फाइटर जेट होने के साथ ही भारत के पास कई खतरनाक हथियार है. लेकिन अब पाकिस्तानी वायुसेना खुद को भारत से ज्यादा शक्तिशाली बनाने की तैयारी में है. वह चीन से पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट खरीदेगी.
हाल ही में पाकिस्तानी एयरफोर्स के रिटायर्ड एयर कमोडोर जिया उल हक शम्सी ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया. शम्सी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट के अधिग्रहण से अगले 12-15 वर्ष तक भारत पर अहम बढ़त मिलेगी. रिटायर्ड एयर कमोडोर शम्सी का मानना है कि इस अवधि में भारत की ओर से बराबरी की क्षमता हासिल करने की संभावना नहीं है, जिससे पाकिस्तान को क्षेत्र में रणनीतिक लाभ मिलेगा.
पांचवी पीढ़ी का मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर जेट
साल 2024 के शुरुआत में पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख ने ऐलान किया था कि पाकिस्तान चीन से निर्मित एफ-31 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदेगा. इस जेट को जे-31 के नाम से भी जाना जाता है. यह पांचवीं पीढ़ी का मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर जेट है. इसे F-35 और अन्य उन्नत विमानों के साथ जंग लड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. यह अधिग्रहण पाकिस्तानी वायुसेना के लिए एक बड़ा अपग्रेड होगा, जो उसके बेड़े को मॉडर्न बनाएगा और हवाई युद्ध क्षमताओं में इजाफा होगा.
पाकिस्तानी पायलट ले रहे ट्रेनिंग
बोल न्यूज सहित पाकिस्तानी मीडिया की कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में पाकिस्तानी पायलट इस जेट को उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे यह प्रदर्शित होता है कि पाकिस्तान इन फाइटर जेट्स को खरीदने के लिए गंभीर है. हालांकि कितने जेट खरीदे जाएंगे इसके बारे में नहीं बताया गया है. अभी एफसी-31 को चीनी वायुसेना में भी शामिल नहीं किया गया है. लेकिन यह चीनी नौसेना में है. पाकिस्तान के एयरफोर्स में एफसी-31 क्षेत्र में संतुलन बिगाड़ सकती है. वहीं भारत के लिए यह चिंता का विषय होगा.
ये भी पढ़ें :- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एमपॉक्स को घोषित किया ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, अब तक इतनों की जा चुकी है जान