Pakistan: गुरू नानक जयंती के अवसर पर पाकिस्तान ने 3000 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए वीजा जारी किए हैं. रविवार को दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 14 से 23 नवंबर तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं. इसकी जानकारी पाकिस्तान हाई कमीशन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर दी है.
https://twitter.com/PakinIndia/status/1855487468616962135
इस अवसर पर प्रभारी डी’एफेयर साद अहमद वाराइच ने खुशी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने तीर्थयात्रियों को एक सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं. सिख समुदाय का सबसे अहम पर्व गुरु नानक जयंती इस साल 15 नवंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी.
पाक ने 1 हजार आवेदन किए थे अस्वीकार
जहां पाकिस्तान हाई कमीशन ने 3000 सिख तीर्थयात्रियों के लिए वीजा जारी कर दिया है. वहीं, इससे पहले पाकिस्तान हाई कमीशन ने 10 नवंबर को 2 हजार 244 आवेदकों में से 1 हजार 481 को वीजा देने से मना कर दिया था. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इसको लेकर कहा था कि इतनी बड़ी संख्या में पाकिस्तान का आवेदकों को अस्वीकार करना दुखद है. हालांकि, अब पाकिस्तान ने 3 हजार आवेदकों के लिए वीजा जारी कर दिया है.
अमेरिकी डॉलर लाने की अपील
पाकिस्तान सरकार ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को करेंसी को लेकर अहम सूचना जारी की थी. करेंसी एक्सचेंज में परेशानी का सामना कर रहे पाकिस्तान ने सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) के जरिए भारतीय सिखों से कहा था कि वो भारतीय रुपये लाने के बजाय अमेरिकी डॉलर में पैसे ले कर पाकिस्तान आए.
ये भी पढ़ें :- बांग्लादेशः सेना ने अवामी लीग के 100 से अधिक कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार