Pakistan: पाकिस्तान में बिजली बिल और टैक्स में वृद्धि का विरोध जारी, सड़क पर उतरी जमात-ए-इस्लामी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों सरकार द्वारा बिजली बिल और वेतनभोगी वर्ग के करों में की गई बढ़ोतरी को लेकर का विरोध तेज हो गया है. देश में करों की वृद्धि को लेकर पाकिस्तान के राजनीतिक संगठन जमात-ए-इस्लामी ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन रावलपिंडी और इस्लामाबाद में धरना दिया. साथ ही जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बिजली बिल को कम करने की मांग की.

मांग पूरी न होने तक धरने का ऐलान

इससे पहले जमात ए इस्लामी ने इस्लामाबाद के डी चौक से रैली निकालकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने उन्‍हें रोक दिया था, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने रावलपिंडी के मुर्री रोड, चुंगी नंबर 22 और इस्लामाबाद के एच-8 ब्रिज पर धरना दिया. इस दौरान जमात ए इस्लामी के प्रमुख हाफिज नईम ने मांगें पूरी न होने तक धरने पर बैठे रहने का ऐलान किया.

देश की कठिनाई से अवगत है पार्टी  

हाफिज नईम ने कहा कि हमारी मांगें सरल हैं. हम चाहते हैं कि सरकार जनता को राहत दे. उन्होंने कहा कि हम देश की कठिनाइयों से वाकिफ है, लेकिन बिजली दरों के मु्द्दे का समाधान किया जा सकता है. ऐसे में जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगीं, तब तक हमारो विरोध जारी रहेगा.

बातचीत करने के लिए तैयार पार्टी

आपको बता दें कि जमात ए इस्लामी पाकिस्तान की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है और कई बड़े विरोध प्रदर्शन के लिए जानी जाती है. वहीं इसके प्रदर्शनकारी सदैव ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं. ऐसे मे हाफिज नईम ने कहा है कि अगर सरकार हमारी मांगों पर गौर करती है, तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. इसके लिए सरकार को एक समिति बनाना चाहिए.

इसे भी पढें:-म्यांमार दौरे पर Ajit Doval,प्रधानमंत्री मिन आंग ह्लेन से की मुलाकात, सीमा क्षेत्र में शांति को लेकर हुई बात

More Articles Like This

Exit mobile version