Karachi Airport Expolosion: 6 अक्टूबर रविवार की रात पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास एक भीषण धमाका हुआ. इस धमाके में 2 चीनी नागरिकों ने अपनी जान गंवा दी और 1 घायल है. वहीं, इसमें कई पाक नागरिक भी घायल हुए हैं. इस हमले की पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ने कड़ी निंदा की है और निर्दोष पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई है.
बढ़ सकता है मौत और घायलों का आंकड़ा
पाकिस्तानी डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की देर रात कराची एयरपोर्ट के पास भीषण धमाका हुआ. विस्फोट के बाद वहां की सड़कों पर आग फैलने लगी और पूरे इलाके में धुआं उठने लगा. इस हमले में मौत और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
चीनी नागरिकों को बनाया गया निशाना
दरअसल, कराची एयरपोर्ट के बाहर एक टैंकर में ये धमाका किया गया. इसे पाकिस्तान का सबसे बड़ा विस्फोट बताया जा रहा है. वहीं, अलगाववादी उग्रवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि ये धमाका उनकी ओर से वीइकल बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के जरिये किया गया है. इसके साथ ही बीएलए ने दावा किया है कि ये धमाका कराची के हवाई अड्डे से आ रहे चीनी इंजीनियरों और निवेशकों को निशाना बनाकर किया गया था.
A massive explosion struck a high-security convoy near Karachi airport, engulfing multiple vehicles, including those of security forces, in flames. pic.twitter.com/dymz0D8kXd
— Mamoon Durrani 🇦🇫 مامون دُرانی (@MamoonDurrani) October 6, 2024
विस्फोट के कारण हिल गई हवाई अड्डे की इमारतें
सोशल मीडिया पर इस धामके से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में एयरपोर्ट के बाहर के इलाके में धुआं उठने लगा और वहां मौजूद कारों में भी आग की लपटें उठने लगीं. मीडिया से इस हमले की जानकारी देते हुए स्थानीय अधिकारी अजफर महेसर ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि यह विस्फोट एक तेल के टैंकर में किया गया हो. हम विस्फोट की प्रकृति और कारणों का पता लगा रहे हैं. इसमें समय लगेगा. घायलों में कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, नागरिक उड्डयन विभाग में काम करने वाले राहत हुसैन ने कहा कि विस्फोट इतना बड़ा था कि इससे हवाई अड्डे की इमारतें हिल गईं.