Pakistan Kashmir flood emergency: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में एक ओर जहां भारत की ओर से नदियों के पानी को रोकने के चलते पाकिस्तान परेशान है वहीं, दूसरी ओर उसका (पाकिस्तान) दावा है कि भारत ने अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया, जिससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद क्षेत्र में जल स्तर में तेज वृद्धि हो गई. आलम ये है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK प्रशासन ने आपातकालीन प्रतिबंध लगाए हैं और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों और तबादलों पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल, शुक्रवार को झेलम घाटी के स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी आदेश में ‘आपात स्थिति’ का हवाला दिया गया और सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य यूनिट्स में चिकित्सा कर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पॉइंट पर तैनात रहने का निर्देश जारी किया गया है. पाक प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि किसी भी कर्मचारी को छुट्टी या ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही सरकारी वाहनों के निजी उपयोग पर भी रोक लगाई गई है.
BREAKING:
Flooding starts in Pakistan after India unexpectedly releases water in the Jhelum River without prior notification
🇮🇳🇵🇰 pic.twitter.com/Nc7nv0Sf25
— Visegrád 24 (@visegrad24) April 26, 2025
स्थानीय लोगों को दी गई चेतावनी
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, भारत द्वारा बिना सूचना दिए झेलम नदी में पानी छोड़ने से मुजफ्फराबाद के पास जल स्तर में अचानक और तेज बढ़ोतरी हुई. इसके परिणामस्वरूप, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोठी इलाके से पानी उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में दाखिल हुआ. इस स्थिति के बाद मस्जिदों से स्थानीय लोगों को चेतावनी दी गई और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई.
लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं, देश में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी को निर्देश दिया जाता है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी चिकित्सा केंद्रों में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस चालकों को हर समय तैयार रखें. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों के सभी चिकित्सा अधिकारी/ पैरा मेडिकल स्टाफ जो पहले छुट्टी पर हैं, उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी छुट्टी रद्द कर दें और अपने ड्यूटी स्टेशन छोड़ने से पहले कार्यालय से लिखित अनुमति लें. वहीं, लापरवाही बरतने पर संबंधित डॉक्टर्स/ पैरामेडिकल मेडिकल स्टाफ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
BREAKING:
Flooding starts in Pakistan after India unexpectedly releases water in the Jhelum River without prior notification.
Locals worry that the situations could get much worse if the water keeps flowing from India.
🇮🇳🇵🇰 pic.twitter.com/kY8Fol0X2A
— Visegrád 24 (@visegrad24) April 26, 2025
भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान
जानकारों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर प्रशासन ने अचानक यह कदम उठाया है, जिसे भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान में पैदा हुई घबराहट के तौर पर देखा जा सकता है. वहीं, पाक के इस इमरजेंसी के आदेश को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी गंभीरता से लिया है और खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, आशंका जताई गई है कि नियंत्रण रेखा के पास खासकर पहलगाम क्षेत्र में और आसपास असामान्य सैन्य या आतंकी गतिविधियां बढ़ सकती हैं.
इसे भी पढें:-आखिर आजकल क्यों आ रहे इतने भूकंप? अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, वैश्विक सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता