खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में जमकर हुई मारपीट, विधायकों ने एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan khyber Pakhtunkhwa Video: भारत का सबसे खास दोस्त पाकिस्तान आए दिन कुछ न कुछ ऐसी हरकतें करता रहता है, जिससे उसका दुनियाभर में मजाक बन जाता है. इसी बीच पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, विधानसभा में विधायकों और समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-जूते बरसाए.

विधायकों और समर्थकों के बीच मारपीट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में विधायकों और उनके समर्थकों में जबरदस्त मारपीट हुई. दरअसल, पीटीआई के एक विधायक ने एक कैबिनेट मिनिस्टर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए, जो मंत्री के समर्थकों को बर्दाश्त नहीं हुई और दोनों पक्षों से लड़ाई शुरू कर दी. मारपीट का ये वीडियो @ghulamabbasshah द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है.

विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया था

दरअसल, 8 अक्टूबर को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया था. इस दौरान केपी सीएम के राहत मामलों के विशेष सहायक नेक मुहम्मद दावर और दक्षिण वजीरिस्तान से पीटीआई विधायक इकबाल वजीर के बीच जुबानी जंग चल रही थी, जिसमें नेक मुहम्मद के सपोर्टर ने इकबाल वजीर के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल किया. देखते ही देखते उनके बीच जुबानी जंग मारपीट में बदल गई.

लंबे समय तक चलती रही लड़ाई

विधानसभा में स्पीकर की मौजूदगी में इकबाल वजीर और मोहम्मद दावर आपस में बहस कर रहे थे. लेकिन स्पीकर के हॉल से बाहर जाते ही दोनों के बीच घमासान मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों पक्षों के लोगों को कंट्रोल करने की कोशिश भी की. तब भी वो लड़ते रहे और ये लड़ाई देर तक चलती रही.

ये भी पढ़ें- चुनावी नतीजे घोषित होते ही अनंतनाग में आतंकवादियों ने दो जवानों को किया अगवा, सर्च ऑपरेशन जारी

More Articles Like This

Exit mobile version