Pakistan Kurram violence: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के कुर्रम जिले के विभिन्न हिस्सों में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच संघर्ष थम चुका है, बावजूद इसके एक ताजे गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जिससे अब तक के मौतों का आकड़ा बढ़कर 122 हो गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग और अस्पताल के अधिकारियों द्वारा दी गई है.
पिछले सप्ताह हिंसा शुरू हुई थी हिंसा
बता दें कि कुर्रम जिले में पिछले सप्ताह सुन्नी और शिया समुदायों के बीच हिंसा शुरू हुई थी, वहीं, अब संघर्ष विराम होने पर भी मामूली झड़पें जारी हैं. वहीं, इससे पहले गुरुवार को भी दोनों पक्षों के लोगों में मामूली झड़पे हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी. हालांकि इस हिंसा के बाद राज्यपाल फैसल करीम कुंडी ने मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर को अशांत क्षेत्र का दौरा करने के लिए कहा है.
जिले में फैलती गई हिंसा
दरअसल, अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले में पाराचिनार के पास 21 नवंबर को यात्रियों को ले जा रही वैन पर हमला किया गया, जिसमें करीब 57 लोग मारे गए. इसके बाद से ही जिले में अलीजई और बागन कबाइली गुटों के बीच हिंसा भड़क गई थी. ऐसे में बागान बाजार क्षेत्र में दोनों समुदायों के बीच पिछले शुक्रवार और शनिवार को हुई हिंसा में कम से कम 37 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इसके बाद यह हिंसा जिले के बालिशखेल, खार, काली, जुंज अलीजई और मकबल सहित अन्य स्थानों पर फैल गई.
इसे भी पढें:-DGP सम्मेलन में PM मोदी का संबोधन आज, बोले अमित शाह- साइबर अपराध की चुनौतियों से निबटने के लिए सरकार बना रही रणनीति