Pakistan: लादेन का राइट हैंड अमीन हक गुजरात से गिरफ्तार, कई आतंकी गतिविधियों में था शामिल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्‍तान से बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्‍तान के गुजरात शहर से आतंकी ओसाना बिन लादेन के राइटर हैंड को गिरफ्तार किया गया है. दुनिया के मोस्‍ट वांटेड आतंकी ओसाना के करीबी सहयोगी अमीन अल हक को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तरी पंजाब प्रांत के काउंटर टेरिरिज्‍म डिपार्टमेंट ने की है. अफगान नागरिक अमीन हक की गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है. साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि आतंकी अमीन गुजरात में रहकर कोई खतरनाक प्लान बना रहा था.

सीटीडी ने जी गिरफ्तारी की जानकारी

शुक्रवार को सीटीडी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के गुजरात में अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के सहयोगी रहे अमीन अल हक के होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद एक ऑपरेशन के जरिए उसको अरेस्‍ट किया गया. जियो न्यूज से बात करते हुए डीआइजी सीटीडी उस्मान अकरम गोनाडल ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने पर ऑपरेशन चलाकर आतंकी अमीन को पकड़ा गया. अमीन को गुजरात के सराय आलमगीर कस्बे से गिरफ्तार किया गया है. सीटीडी का दावा है कि अमीन 1996 से लादेन से जुड़ा था और अल कायदा के खास लड़ाकों में से एक रहा. अमीन ने लादेन के साथ कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया.

मिला पाकिस्‍तानी आईडी कार्ड

अमीन लंबे समय तक लादेन की सुरक्षा का इंतजाम भी देखता रहा था. आतंकी हक को यूएन ने आतंकी के रूप में नामित किया था. सीटीडी ने कहा कि अमीन हक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. एजेंसी इस पहलू पर मुख्‍य रूप से ध्यान दे रही है कि उसके पाकिस्तान में रहने के पीछे का क्या उद्देश्‍य था. पाकिस्‍तान के सीटीडी अधिकारी ने बताया कि इससे पहले अमीन को 2021 में अफगानिस्तान में देखा गया था. अब उसको गुजरात से पकड़ा गया है. उसके पास से पाकिस्तान का आईडी कार्ड मिला है जो लाहौर और हरिपुर के एड्रेस पर बनाया गया है.

दुनिया के नजरों से दूर था अमीन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वेबसाइट पर हक के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, अमीन हम का जन्‍म 1960 में अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में हुआ था. अलकायदा और लादेन से संबंधों के खुलासे के बाद 25 जनवरी 2001 को हक को आतंकवादी के तौर पर नामित किया गया था. साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी हमले में लादेन के मारे जाने के बाद से ही अमीन दुनिया के नजर से दूर ही रहा है.

ये भी पढ़ें :- eSports Olympics: 2025 में पहली बार होगा ईस्पोर्ट्स ओलंपिक गेम्स का आयोजन, ये देश करेगा मेजबानी

 

 

 

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This