Pakistan: पाकिस्तानी सेना की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग ऑपरेशन में 10 आतंकी ढेर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistani Army Terrorist Operation: पाकिस्तानी सेना ने अशांत उत्‍तर-पश्चिमी खैबर पख्‍तूनख्‍वा में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सेना इस प्रांत में पांच अलग अलग अभियानों में 10 आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने शुक्रवार को बताया कि जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

चार अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी ढेर

सेना की मीडिया शाखा ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल, हसन खेल, गुलाम खान और मीर अली में चार अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकियों को मार गिराया. सेना की मीडिया शाखा ने कहा कि मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. ये आतंकवादी इन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों के साथ ही निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से सम्मिलित थे.  इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों की तलाश की जा रही है.

खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान

खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तानी सेना ने डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची इलाके में एक सफल ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया. कुलाची में हुए इस ऑपरेशन ने उस क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद की, जो लंबे समय से आतंकियों के निशाने पर था. सेना की इस कार्रवाई ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा में चल रही आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को एक नया मोड़ दिया है.

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना के सफल अभियानों के लिए सुरक्षाबलों की सराहना की है. इन अभियानों से आतंकवादियों के नेटवर्क को बड़ा नुकसान हुआ है और इन इलाकों में शांति बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबादः सिलिंडर भरे ट्रक में लगी आग, कई वाहन जले, धमाकों से दहला इलाका

 

 

Latest News

UNSC सुधारों पर प्रगति नहीं चाहते ये लोग, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को गुमराह करने वालों को सुनाई खरी-खोटी

UNSC reforms: भारत ने धर्म और आस्था के नाम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को गुमराह करने वाले...

More Articles Like This

Exit mobile version