Pakistan: बलूचिस्तान में उग्रवादियों का हमला, पुलिस चौकी से लूट ले गए गोला-बारूद और वायरलेस सेट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में शुक्रवार को हथियारबंद उग्रवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया. हमले को अंजाम देने के बाद घटनास्‍थल से जाने से पहले आतंकियों ने पास के एक सी‍मेंट सीमेंट फैक्ट्री की मशीनरी और उपकरणों को भी आग लगा दी. इस हमले के जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग शहर में हुई.

पुलिस चौकी पर हमला

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला उस वक्‍त हुआ जब सुरक्षाकर्मी पुलिस चौकी पर ड्यूटी बदल रहे थे. इस दौरान आतंकियों ने बंदूकें, गोला-बारूद, वायरलेस सेट, मोटरसाइकिल छीन ली और सीमेंट कारखाने में उपकरणों में आग लगा दी. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आतंकवादी भाग गए. गनीमत रही कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.

BLA और सेना के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को प्रतिबंधित अलगाववादी समूहों के सदस्य होने के संदेह में सशस्त्र आतंकवादियों ने खुजदार में भी इसी तरह का हमला किया. खुजदार बलूचिस्तान प्रांत के दूरदराज के इलाके में स्थित है. उन्होंने बताया कि खबरों के अनुसार आतंकियों ने वहां से भागने से पहले एक बैंक लूट लिया और एक पुलिस स्टेशन को जला दिया. बलूचिस्तान में ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं.

पाक सेना और बीएलए के बीच बढ़ा संघर्ष

पाकिस्तान सेना और बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के बीच भीषण झड़प प्राय: देखने को मिल रही है. द बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में हथियारबंद लड़ाकों ने जेहरी में सरकारी इमारतों और पुलिस स्टेशन पर हमला किया. बीएलए ने खुजदार के जेहरी कस्बे के बाजार पर हमला बोल दिया. इस दौरान सरकारी इमारतों और पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया. बता दें कि बलूचिस्तान में हाल के दिनों में बीएलए और पाकिस्तान सेना के बीच संघर्ष काफी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें :- जापान ने रूस पर लगाए अतिरिक्त प्रतिबंध, निर्यात समेत कई संपत्तियां जब्त

 

Latest News

‘संभल संदेश देता है कि अब संभलने का समय आ गया है’, प्रयागराज में भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव से स्वामी चिदानंद सरस्वती का संदेश

Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’...

More Articles Like This