Pakistan On India: पड़ोंसी मुल्क का एजेंड़ा…, पाकिस्तान ने बिना नाम लिए भारत पर लगाए ये आरोप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Minister On India: पाकिस्‍तान में 15 अक्‍टूबर से एससीओं की बैठक होने वाली है, जिसे लेकर पाकिस्तान के प्लानिंग मिनिस्टर अहसान इकबाल ने भारत का नाम लिए बिना उसपर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में देश में हो रहे PTI के विरोध प्रदर्शनों के लिए पड़ोसी देश जिम्मेदार है. इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान का एक हम साया मुल्क (पड़ोसी देश) SCO सम्मेलन को बाधित करने की कोशिश कर रहा है.

अहसान इकबाल का यह बयान उस वक्‍त सामने आया, जब 15 अक्टूबर को पाकिस्तान की संसद के पास पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के विरोध प्रदर्शन की अपील की आलोचना किया गया. उन्‍होने कहा कि PTI के विरोध प्रदर्शन का मकसद दुनिया के सामने पाकिस्तान की गलत इमेज पेश करना है.

पाक में हो रही अराजकता फैलाने की कोशिश

पाकिस्तान के प्लानिंग मिनिस्टर इकबाल ने कराची में हाल ही में हुए विस्फोटों और PTI के विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि ये घटनाएं पाकिस्तान के महत्वपूर्ण हितों को कमजोर करने के काशिशों का एक अहम हिस्सा हैं, जो एक सोची समझी साजिश है. इस दौरान देश में आतंकवादियों और राजनीतिक प्रदर्शनों का इस्तेमाल करके पाकिस्‍तान में अराजकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे है.

PTI पर लगाया आरोप

वहीं, पीटीआई पर आरोप लगाते हुए इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कारण ही साल 2014 में चीनी राष्ट्रपति की पाकिस्तान यात्रा में देरी हुई थी. साथ ही इकबाल ने ये अपील भी की कि वो लोग इस बात को पहचानें कि पार्टी के विरोध प्रदर्शनों से देश के विकास और आर्थिक सुधार के प्रयासों को कैसे नुकसान पहुंच रहा है. इसी बीच उन्होंने पीटीआई पर देश की प्रगति में रुकावट डालने का आरोप लगाया.

इसे भी पढें:-Iran Israel War: हमास और हिजबुल्लाह को आतंकी नहीं मानता भारत, जानिए क्या है इसकी वजह

More Articles Like This

Exit mobile version