Pakistan: इस्लामाबाद कोर्ट का बड़ा फैसला, पांच पूर्व नौसेना अधिकारियों की फांसी पर लगी रो‍क

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्‍तानी नौसेना के पूर्व पांच अधिकारियों के फांसी की सजा पर रोक लगा दी गई है. दरअसल, इस्लामाबाद की एक सर्वोच्च न्यायालय ने कोर्ट मार्शल डिक्री के जरिए पूर्व पाकिस्तानी नौसेना के अधिकारियों की सजा पर रोक लगाई है.

क्‍यों सुनाई गई मौत की सजा

हाई कोर्ट के जज बाबर सत्तार नौसैनिकों के अनुरोध पर एक दिन पहले यानी मंगलवार को हुई सुनवाई के लिए लिखित आदेश जारी किया था, लेकिन इन पांचो नौसेना अधिकारियों को फांसी की सजा क्‍यों सुनाई गई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, याचिकाकर्ताओं के वकीलों के अनुसार, उनके मुवक्किलों के साथ साझा गए दस्तावेजों को उनके साथ साझा नहीं किए गए.

Pakistan: क्‍या है कोर्ट मार्शल का उद्देश्‍य

आपको बता दें कि कोर्ट मार्शल एक प्रकार की सैन्य अदालत है, जो सैन्य कानून के अंतर्गत किए गए अपराधों के लिए सशस्त्र बलों के सदस्यों पर मुकदमा चलाने का अधिकार रखती है. दरअसल, कोर्ट मार्शल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करके सेना के भीतर अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखना है कि सशस्त्र बलों के सदस्यों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए.

Latest News

Haryana Election 2024: पुलिस ने तीन वाहनों से बरामद किए करोड़ों रुपये

Haryana Election 2024: फरिदायाबद पुलिस चुनाव आचार संहिता के तहत चेकिंग अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत...

More Articles Like This

Exit mobile version