Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद पीटीआई लीडर इमरान खान ने शहबाज सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और आतंकवाद को लेकर सत्ता पक्ष से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक हालत इस कदर खराब हो चुके हैं, कि पाकिस्तान के अंदर कोई निवेश नहीं करेगा.
पतन के कगार पर अर्थव्यवस्था
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि निवेश के मामले में पाकिस्तान के अलग-थलग पड़ने का खतरा है, क्योंकि राजनीतिक अस्थिरता और आतंकवाद ने अर्थव्यवस्था को पतन के कगार पर ला दिया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान ने कहा कि आर्थिक संकट से जूझ रहे देश की नाजुक अर्थव्यवस्था पाकिस्तान के सामने ‘सबसे बड़ी चुनौती’ है. लेकिन खुफिया एजेंसियां एक राजनीतिक पार्टी को निशाना बनाने में व्यस्त हैं.
आतंकवाद से जूझ रहा पाकिस्तान
‘डॉन न्यूज’ में छपी खबर के मुताबिक, इमरान खान ने कहा कि देश अलग-थलग पड़ने के खतरे का सामना कर रहा है और कोई भी पाकिस्तान में निवेश नहीं करेगा क्योंकि देश आतंकवाद से जूझ रहा है. इमरान खान ने अदालती कार्यवाही में भाग लेने के बाद कहा कि संघीय दल होने के नाते उनकी पार्टी इस गंभीर स्थिति से निपट सकती है, क्योंकि अन्य सभी राजनीतिक दल अपने क्षेत्रों तक सीमित हैं. इमरान खान ने कहा कि राजनीतिक दल देश को एकजुट कर सकते हैं, लेकिन यह विडंबना है कि देशव्यापी मौजूदगी वाली उनकी पार्टी को ‘कमजोर किया जा रहा है.’
पाकिस्तान की हालत खराब
ज्ञात हो कि इन दिनों पाकिस्तान के कई प्रांतों में स्थिति बहुत खराब हो गई है. बलूचिस्तान में बलूच आर्मी के लड़ाके तांडव मचा रहे हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कुछ सैन्य अड्डों पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान आर्मी और पुलिस की जान ले रहे हैं. वहीं, महंगाई को लेकर पाकिस्तान की एक बड़ी आबादी सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है.