Pakistan News: पाकिस्तान सरकार लॉन्च करेगी ‘बीप’ मैसेजिंग एप, जानिए कैसे करेगा काम

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: पाकिस्तान सरकार द्वारा आए दिन कई प्रमुख शहरों में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. हिंसा को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा इंटरनेट और मोबाइल फोन नेटवर्क बंद कराया जा रहा है. वहीं, इन सब के बीच पाकिस्तानी इंजीनियरों ने अधिकारियों के बीच सुरक्षित कम्युनिकेशन के लिए एक सरकारी मैसेजिंग एप डेवलप किया है. इस ऐप की सफल टेस्टिंग भी हो चुकी है.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबर मजीद ने कहा कि मैसेजिंग एप ‘बीप का 2023 से ही सफलतापूर्वक ट्रायल चल रहा है और अब यह लॉन्च के लिए तैयार है.’ अगर सरकार इसे मंजूरी दे देती है तो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अंततः लाखों नागरिकों के लिए भी उपलब्ध हो सकेगा.

इसलिए लाया गया है बीप

दरअसल, ‘बीप’ एक चैट एप्लीकेशन है जिसके बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी तरह से स्वदेशी है. ‘बीप’ ऐप के माध्यम से अधिकारियों के बीच बिना रुकावट संचार सुनिश्चित होगा. इस ऐप को टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो शेयर करने और कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए डिजाइन किया गया है.

ऐसे करेगा काम

इस ऐप के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी. हालांकि इस ऐप के उपयोगों के बारे में अभी तक विस्तार से नहीं बताया गया कि इंटरनेट की उपलब्धता को सिर्फ़ पाकिस्तानी अधिकारियों तक सीमित रखेंगे- या संभवतः जिन्हें भी ऐप का उपयोग करने की अनुमति मिलती है उन्हें. पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, ‘बीप अन्य मैसेजिंग ऐप की तुलना में अधिक सुरक्षित है.

गौरतलब है कि आम पाकिस्तानी लोग सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसे अधिकारियों ने इस वर्ष की शुरुआत में 8 फरवरी को हुए संसदीय चुनावों से पहले ब्लॉक कर दिया था. दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत और अन्य जगहों पर भी लगातार इंटरनेट प्रतिबंध लगाए गए हैं. इंटरनेट सेवा ठप होने से अधिकारियों को कम्युनिकेशन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी के मद्देनजर इस ऐप को डेवलप किया गया है.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This