इमरान की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों समर्थक, जानिए आगे का क्या है प्लान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस समय जेल में बंद हैं. वह करीब एक साल से जेल में बंद हैं. इस बीच उनके समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए देश के संवेदनशील उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में रैली निकाली. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है.

समर्थकों की इस रैली को इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. समर्थकों ने इस रैली में इमरान खान की तुरंत रिहाई की मांग की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रैली खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी शहर में निकाली गई, जहां इमरान की पार्टी का शासन है.

किया गया बड़ा प्रदर्शन

इमरान खान के 10000 हजार से अधिक समर्थकों ने स्वाबी में पार्टी के झंडे लहराए और पूर्व पीएम के समर्थन में नारे लगाए. इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि इमरान जल्द ही उनके बीच होंगे. पाकिस्तान में साल 2022 के बाद का सबसे बड़ा प्रदर्शन है. उसी समय इमरान खान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाकर सत्ता से बेदखल किया गया था.

यह भी पढ़ें: शेख हसीना के सुरक्षा की गारंटी, भारत के लिए खतरे की घंटी; जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

…और बड़े प्रदर्शन की तैयारी

इस प्रदर्शन के दौरान खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गांदापुर ने आने वाले दिनों में इस्लामाबाद की ओर कूच करने के लिए तैयार रहने को कहा. उनके कहने का मुख्य उद्देश्य है कि इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में पीटीआई राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बना रही है. सीएम गांदापुर का कहना है कि अगर पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी में रैली करने की अनुमति नहीं दी गई, तो वह हर प्रतिबंध की अवज्ञा करेगी.

अभी जेल में बंद हैं इमरान खान

भ्रष्टाचार के एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल में बंद है. इस्लामाबाद की एक अदालत ने उनको तीन साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्हें पांच अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया था. हाल के दिनों में कई मामलों में उनकी सजा को निलंबित कर दिया गया था. बावजूद इसके वह अभी जेल में हैं ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ मामलों की सुनवाई बाकी है.

द प्रिंटलाइंस- 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This