Pakistan: दक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला, 6 जवानों की मौत; कई गंभीर रूप से घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: दक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आतंकी हमले की खबर सामने आई है, जिसमें पाकिस्‍तान के छह रेंजर्स मारे गए है. जबकि अन्‍य 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं, इस हमले की जिम्‍मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी वजीरिस्तान जिले की लाधा तहसील स्थित मिष्टा गांव में सुरक्षा चौकी पर आतंकियों के एक समूह ने हमला किया, जिसमें छह जावानों की जान चली गई. यह हमला क्षेत्र में बढ़ते तनाव और आतंकी गतिविधियों में वृद्धि के साथ हुआ है, जिसमें टीटीपी अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाता है.

तालिबान ने दावे से किया इनकार

बता दें कि पाकिस्‍तान सरकार ने टीटीपी पर अफगान पनाहगाहों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. वहीं, अफगान तालिबान ने इस दावे से इनकार किया है. दरअसल 2021 में तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद से ही पाकिस्‍तान में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसने अफगानिस्तान के अनुकूल सरकार के तहत आतंकवाद में कमी की इस्लामाबाद की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है.

पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान के बीच तनावपूर्ण संबंध

वहीं, हाल ही में सीमा पर हुए झड़पों और टीटीपी के हमलों ने पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है. दरअसल, विभिन्न आतंकवादी संगठनों के एक छात्र समूह के रूप में साल 2007 में गठित टीटीपी को पाकिस्तानी सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर “फितना अल-खवारिज” नाम दिया गया है, जो प्रारंभिक इस्लामी इतिहास के एक ऐतिहासिक हिंसक समूह को संदर्भित करता है.

इसे भी पढें:-Miss India Worldwide 2024: अमेरिका की ध्रुवी पटेल ने जीता ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ 2024 का खि‍ताब, बताया अभूतपूर्व सम्मान

More Articles Like This

Exit mobile version