पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ का बड़ा दावा- भारत इस मिसाइल से अमेरिका-यूरोप तक साध सकता है निशाना

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan on Indian Missiles: भारत लगातार अपनी सैन्‍य ताकतों को बढ़ाने में जुटा हुआ है. अपने स्वदेश निर्मित हथियारों से भारत दुनिया में अपना लोहा मनवा चुका है. वहीं, यहां निर्मित मिसाइल्स को भी दुनिया में बड़ी अहमियत दी जाती है. ऐसे में मौजूदा समय में भारत के पास स्वदेश में बनी हुई कई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) हैं, जो एशिया और यूरोप के कई हिस्सों को निशाना बना सकती हैं.

इस मिसाइल को लेकर हाल ही में पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद की कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स एंड इंटरनेशनल रिलेशंस में एक रक्षा विशेषज्ञ प्रोफेसर जफर नवाज जसपाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारत एक नए मिसाइल सिस्टम ‘सूर्या’ के एक आईसीबीएम (ICBM) को विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है, जो अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई पश्चिमी देशों को भी निशाना बना सकता है.

कितनी होगी ‘सूर्या’ मिसाइल की रेंज?

प्रोफेसर ने कहा कि इस सूर्या ICBM की रेंज 10,000 से 12,000 किलोमीटर तक हो सकती है,ऐसे में यह स्पष्ट है कि भारत की मिसाइल क्षमता अब अमेरिका तक पहुंच सकती है. इस तरह की मिसाइल का विकास पाकिस्तान के लिए नहीं, बल्कि अमेरिका, यूरोप और रूस के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, क्‍योंकि भारत में पहले से ही ऐसे कई मिसाइल है, जो पाकिस्‍तान के किसी भी हिस्‍से को निशाना बनाने में सक्षम है.

भारत ने मिसाइल बनाने के दावों को किया खारिज

हालांकि भारत ने पाकिस्‍तान के इस दावें को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इस तरह के किसी ‘सूर्या ICBM’ प्रोजेक्ट पर काम करने की बात से इंकार किया है. हालांकि उसने ये जरूर कहा है कि भारत का फोकस अपनी रक्षात्मक क्षमता को बढ़ाने पर है, जो सिर्फ रणनीतिक आवश्यकताओं के अनुरूप हो, लेकिन इसमें किसी नए इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का जिक्र नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः-अफगानिस्तान में शारिया कानून के बाद भी बढ़ी नशे की खेती, कीमतों में भी हुई बढोतरी

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version