Pakistan on the issue of Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पीओके को लेकर भारत और पाकिस्तान में अकसर नोक झोक होती रहती है. इसी बीच भारत ने हाल ही में पाकिस्तान को पीआके को खाली करने की बात कही थी, जिसपर पाकिस्तान भड़का हुआ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर भारत के इस बयान को झूठा और घटिया करार दिया है.
पाकिस्तान का कहना है कि भारत को इस तरह का बयान देने की बजाय कश्मीर का हल वहां के लोगों की इच्छा के अनुसार निकालने की कोशिश करनी चाहिए. दरअसल, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर एक ऐसा इलाका है जिसे पूरी दुनिया ने विवादित माना है और इसका अंतिम फैसला UN के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की चाहत के अनुसार होना चाहिए.
भारत के आंतरिक मामलों में किसी विदेशी का कोई हक नहीं
वहीं, हाल ही में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताया था, जिसपर भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि कोई भी विदेशी चीज किसी की ‘गले की नस’ कैसे हो सकती है? विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में किसी बाहरी देश का कोई हक नहीं है. जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और एक केंद्र शासित प्रदेश है. ऐसे में पाकिस्तान से हमारा बस इतना ही रिश्ता है कि वह पीओके को खाली करे, जिस पर उसने अवैध कब्जा कर रखा है.”
पूर्वजों ने किया है बहुत संघर्ष
हालांकि इससे पहले बिदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए जनरल मुनीर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग देश हैं. हम एक नहीं हैं. हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान बनाने के लिए बहुत संघर्ष और बलिदान किया है. हमें पता है कि अपने देश की रक्षा कैसे करनी है.
इसे भी पढें:-भारत के इस राज्य में बोत्सवाना से लाएं जाएंगे आठ चीते, पयर्टन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा