Pakistan: पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने भारत को दी परमाणु की गीदड़भभकी, कहा…

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: कंगाल पाकिस्‍तान ने एक बार फिर भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी दी है. पाकिस्‍तानी सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल खालिद अहमद किदवई ने कहा कि पाकिस्‍तान के पास हर तरह के परमाणु हथियार हैं, जिससे भारत किसी भी कोने में निशाना बना सकते हैं.

उसने कहा कि भारत अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम को छिपा नहीं सकता है. बता दें कि किदवई रिटायर होने के बाद भी पाकिस्‍तानी सेना से जुड़े हुए हैं और इस समय पाकिस्‍तान के परमाणु बमों की देखरेख करने वाली संस्‍था नेशनल कमांड अथॉरिटी के सलाहकार हैं.

सम्‍मेलन में दी भारत को गीदड़भभकी

दरअसल, हाल ही में आयोजित इस्‍लामाबाद अप्रसार सम्‍मेलन 2024 में किदवई ने भारत को यह गीदड़भभकी दी. इस सम्‍मेलन में पाकिस्‍तानी सेना के चेयरमैन ज्‍वाइंट चीफ्स ऑफ स्‍टॉफ कमिटी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा मुख्‍य अतिथि रहे. किदवई ने 1998 के बाद पाकिस्‍तान में परमाणु मैनेजमेंट को लेकर दिए अपने भाषण में कहा कि पाकिस्‍तान ने 1972 में गुप्‍त रूप से अपने परमाणु प्रोजेक्‍ट को शुरू किया था.

हालांकि 1998 में दुनिया के सामने इसकी घो‍षणा की गई, ताकि भारत के खिलाफ लाभ उठाया जा सके. साथ ही रणनीतिक संतुलन को बनाया जा सके जो डिस्‍टर्ब हो गया था. पूर्व लेफ्टिनेंट का इशारा भारत के परमाणु परीक्षण की ओर था.

‘भारत के हर कोने में हमला करने की क्षमता’

किदवई ने दावा किया कि अब पाकिस्‍तान के पास बड़े पैमाने पर परमाणु ताकत प्रतिरोधक क्षमता है. इससे पाकिस्‍तान की युद्ध और शांति दोनों ही समय प्रतिरोध के लिए जवाबी कार्रवाई का ऑप्‍शन बढ़ गया है. पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी ने पाकिस्‍तान के परमाणु प्रतिरोधक क्षमता के बारे में भी खुलकर बात की.

उन्‍होंने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता में सामरिक, ऑपरेशनल और रणनीतिक परमाणु बम तीनों ही शामिल हैं. इससे भारत की जमीन के हर कोने में हमला करने की क्षमता है. भारत में कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां पर रणनीतिक हथियारों को छिपाया जा सके. कहा कि पाकिस्‍तान के पास हर तरह की क्षमता वाले परमाणु हथियार हैं. इनकी संख्‍या भी काफी अच्‍छी है, जिससे दुश्‍मन की भीषण जवाबी हमले की रणनीति को भी फेल किया जा सकता है.

पाक के निशाने पर भारत का एस 400 सिस्‍टम

पाकिस्‍तान के परमाणु सलाहकार ने कहा कि इस्‍लामाबाद के पास कई सारे अहम लक्ष्‍य वाले भारत में टारगेट को चुनने का पूरा विकल्‍प होगा. इसमें केवल भारत का बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम हो या एस 400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम हो, सभी शामिल होगा. बता दें कि पाकिस्‍तान के पास 170 परमाणु बम हैं, वहीं भारत के पास 172 एटम बम हैं. पाकिस्‍तान के पास शाहीन 3 मिसाइल है जो चेन्‍नै तक हमला करने में सक्षम है. वहीं भारत के पास चीन तक तबाही मचाने वाली मिसाइलें हैं. पाकिस्‍तान से निपटने के लिए भारत ने रूस से एस 400 सिस्‍टम खरीदा है.

ये भी पढ़ें :- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार को बड़ा झटका, 10.75 बिलियन डॉलर की आई गिरावट

Latest News

Jharkhand Assembly Election 2024 Result: मतगणना में अभी भी हेमंत सरकार के कई मंत्री पिछे, CM हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन आगे

Jharkhand Assembly Election 2024 Result: झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में...

More Articles Like This