Pakistan: पाकिस्तान के आसमान में गायब हुआ प्लेन का पहिया, जांच में जुटीं एजेंसियां

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Plane Wheel Missing: पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक प्लेन का आसमान में ही चक्का गायब हो गया. दरअसल, प्लेन जब लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था तो उसका एक पहिया गायब था. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आसमान से पहिया आखिर गायब कहां और कैसे गायब हो गया?

वहीं, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक डोमेस्टिक फ्लाइट का पहिया चोरी हो गया. हालांकि इस मामले में एयरलाइंस ने अबतक कोई जानकारी नहीं दी है. उनका कहना है कि फिलहाल वो इस मामले की जांच कर रहे है.

गायब था प्लेन का पहिया

दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट गुरुवार को कराची से लाहौर के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान जब फ्लाइट कराची से उड़ान भरी उस वक्‍त तक सबकुछ ठीक था, लेकिन लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद पता चलता है कि प्लेन का पहिया ही गायब हो गया हैं, इसके बाद यह पता चला कि प्लेन बिना पहियों के ही जैसे तैसे लाहौर में लैंड कराया गया.

कराची एयरपोर्ट पर मिले कुछ टुकड़े

इस मामले में एयरलाइंस के प्रवक्ता का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि क्या प्लेन में कराची से ही बिना पहिए के उड़ान भरी थी या फिर उसके पहिए हवा में ही उखड़ गए. हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि इसके पहिए के कुछ टुकड़े कराची एयरपोर्ट पर मिले. राहत की बात ये है कि प्लेन अपने समय पर बेहद आसानी से लैंड हो गया था.

लैंडिंग गियर का एक पहिया गायब

हालांकि एयरलाइंस के प्रवक्ता नहीं यह भी बताया कि लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद यात्री सुरक्षित उतर चुके थे. वहीं, प्लेन के कप्तान में इंस्पेक्शन किया तभी उन्होंने पाया कि में लैंडिंग गियर के 6 पहियों में से एक पहिया गायब था. कोई जहाज बिना पहियों के आसमान में उड़ ही नहीं सकता हालांकि एयरलाइंस का सुरक्षा विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.

इसे भी पढें:-‘चीन की क्षेत्रीय सुरक्षा और विकास पर वार…’ जी-7 के आरोपों पर ड्रैगन का पलटवार

 

Latest News

Lex Fridman Podcast with PM Modi: कल रिलीज होगा पीएम मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे लंबा पॉडकास्ट

Lex Fridman Podcast with PM Modi: 16 मार्च 2025, रविवार को अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

More Articles Like This