पाकिस्तान के राष्ट्रपति का दुबई में टूटा पैर, जानिए कैसे हुई घटना?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: पाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का दुबई एयरपोर्ट पर पांव फ्रैक्चर हो गया है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के अनुसार जब अली जरदारी एयरपोर्ट पर विमान से उतर रहे थे, उस वक्त ये हादसा हुआ.

इस घटना के बाद उनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उनके पैरों पर 4 महीने के लिए प्लास्टर लगा दिया. इसी के साथ प्लास्टर चढ़ाने के बाद चिकित्सकों ने आसिफ अली जरदारी को घर भेज दिया. चिकित्सकोंं ने उनको पूरी तरीके से आराम करने की बात कही है. आपको बता दें कि यह घटना तब हुई जब आसिफ अली जरादीर गुरुवार की रात दुबई की दो दिवसीय यात्रा के लिए पहुंचे थे.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति का टूटा पैर

पाकिस्तान के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में सीनेट के अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी ने कार्यवाहक राष्ट्रपति का पदभार संभाला. मिली जानकारी के अनुसार आसिफ अली जरदारी 4-7 नवंबर तक चीन की यात्रा पर जाने वाले थे. इस यात्रा के दौरान वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले थे. अब उनके पैर में फ्रैक्चर होने के बाद इन कार्यक्रमों में बदलाव की संभवाना है. जानकारी दें कि 69 वर्षीय जरदारी को काफी समय से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

लंबे समय से चल रहे बीमार

गौरतलब है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पिछले काफी दिनों से परेशानियों में चल रहे हैं. इस साल मार्च के महीने में उनके आंख का ऑपरेशन हुआ था. वहीं, साल 2022 में सीनें में संक्रमण के इलाज के लिए उन्हें कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे एक साल पहले उन्हें लगातार यात्रा के कारण हुई थकावट और स्वास्थय लाभ के कारण कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This