Pakistan: PTI नेताओं के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी, दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पंजाब प्रांत में पाकिस्‍तान पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेताओं के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी की. इस दौरान 12 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पार्टी की ओर से राजनीतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के ऐलान के बाद यह एक्‍शन लिया गया है. मुर्री जिला महासचिव सफदर जमान सत्ती समेत 12 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को अरेस्‍ट किया गया है.

घरों में की गई तोड़फोड़

पंजाब के वरिष्ठ पीटीआई नेता शौकत बसरा ने कहा कि पंजाब पुलिस ने रावलपिंडी और प्रांत के अन्य जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलनों के आयोजन की व्यवस्था करने में जुटे 12 से अधिक PTI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. बसरा ने कहा कि पीटीआई सांसदों के घरों धावा बोला गया और तोड़फोड़ की गई. फासीवादी शासन के पदाधिकारी यह कहकर अपने एक्‍शन को उचित करार देते हैं कि वो सेना के आदेश पर ऐसा कर रहे हैं.

पीटीआई नेताओं ने साझा किए वीडियो

बसरा और पीटीआई की पंजाब में प्रमुख संगठनकर्ता आलिया हमजा ने सोशल मीडिया मंच पर कई वीडियो शेयर किए हैं. इनमें पुलिस की मनमानी स्‍पष्‍ट दिखाई दे रही है. हमजा ने कहा कि पंजाब सरकार सिर्फ अर्थव्यवस्था में बढ़ोत्‍तरी के अपने फर्जी और झूठे आंकड़ों को प्रचारित करने के लिए बड़े पैमाने पर विज्ञापन अभियान चलाने में व्यस्त है. आलिया हमजा ने कहा कि सेना समर्थित ‘जनादेश चोरों’ ने जनता पर आतंक का राज कायम कर दिया है.

पाकिस्‍तान सरकार पर भड़के पीटीआई नेता

पीटीआई प्रवक्ता शेख वक्कास अकरम ने कहा कि कठपुतली शासन ने व्यवस्थित तौर पर कानून के शासन को रौंद दिया है, संवैधानिक सर्वोच्चता को समाप्‍त कर दिया है. न्यायपालिका को अपाहिज बना दिया है, अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है और सत्ता पर अपनी निरंकुश पकड़ सुनिश्चित करने के लिए आतंक का राज बरकरार है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिकी स्पेस माइनिंग कंपनी इस हफ्ते मापेगी ऐस्टेरॉयड की डेन्सिटी, मस्क के रॉकेट से लॉन्च होगा स्पेसकाफ्ट ‘ओडिन’

 

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This