पाकिस्तान के कॉलेजों में भारतीय गाने बजाने और डांस करने पर लगा बैन, उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Punjab College Put Ban On Indian Song: किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहना पाकिस्‍तान के लिए कोई आप बात नहीं है, खासतौर वो जब भारत से जुड़ी हुई हो. ऐसे में ही अब पाकिस्‍तान को भारतीय गानों को बैन किया जा रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान में स्थित पंजाब उच्च शिक्षा आयोग ने सार्वजनिक और निजी दोनों कॉलेजों में भारतीय गानों पर नृत्य और अन्य अनैतिक या अश्लील गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्‍तान का कहना है कि यह कदम छात्रों की शिक्षा और नैतिकता को बनाए रखने के मकसद से उठाया गया है.

पंजाब उच्च शिक्षा आयोग ने जारी किए परिपत्र

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब उच्च शिक्षा आयोग ने स्‍कूलों और कॉलेजों में भारतीय गानों को प्रतिबंधित करने को लेकर प्रांत के सभी कॉलेजों के निदेशकों और प्राचार्यों को परिपत्र भी जारी किया है, जिसमें स्‍पष्‍ट रूप से कहा गया है कि कॉलेजों में होने वाले खेल समारोहों और मनोरंजन मेलों के दौरान भारतीय गानों पर नृत्य पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. साथ ही अश्लील कपड़े पहनने या आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर भी रोक रहेगी.

महाविद्यालय प्रशासन पर जिम्मेदारी

पंजाब उच्च शिक्षा आयोग ने यह जिम्‍मेदारी महाविद्यालय प्रशासन पर डाली है कि वो छात्रों  के नैतिक पालन-पोषण और उचित शैक्षणिक माहौल को सुनिश्चित करें. साथ ही किसी प्रकार की अश्लीलता या अनैतिक गतिविधि के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. परिपत्र के अनुसार कॉलेज प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि इस नए नियम का पालन सुनिश्चित करें और किसी भी तरह के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई करें.

शिक्षा और नैतिकता पर जोर

उच्च शिक्षा आयोग द्वारा जारी किए गए परिपत्र में विशेष रूप से शिक्षा और नैतिक पालन-पोषण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया है. ऐसे में छात्रों और छात्राओं दोनों के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे महाविद्यालय परिसर में मर्यादित व्यवहार करें और ऐसे प्रदर्शन या कपड़े न पहनें जो समाज के नैतिक मूल्यों के खिलाफ हों. यदि ऐसा होता है तो उस वयक्ति के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

इसे भी पढें:-ISRO को मिली बड़ी सफलता! क्रायोजेनिक इंजन का हुआ सफल परीक्षण, लॉन्च व्हीकल मार्क-3 में होगा इस्तेमाल

More Articles Like This

Exit mobile version